छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 1 मार्च से 12वीं की परीक्षा आहूत की गई है. वही आज 12वीं की हिंदी विषय पर परीक्षा ली गईं. इसी तरह 10 वीं की परीक्षा 3 मार्च को ली जाएगी.
धमतरी जिले में 12 वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 82 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जिले में कुल 7249 परीक्षार्थी थे जिसमें से 7212 विद्यार्थी शामिल हुए वही 37 अनुपस्थित रहे।धमतरी ब्लॉक में 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. जिसमे परीक्षार्थी की संख्या 2606 है जिसमें से 2593 परीक्षार्थी शामिल हुए 13 अनुपस्थित रहे. इसी तरह कुरूद ब्लाक में 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।जिसमें 2114 परीक्षार्थी की संख्या है जिसमें से 2104 परीक्षार्थी शामिल हुए 10 अनुपस्थित रहे. मगरलोड में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जिसमें विद्यार्थियों की संख्या 1185 है. जिसमे से 1181 परीक्षार्थी शामिल हुए चार अनुपस्थित रहे.
वहीं नगरी ब्लॉक मैं 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें विद्यार्थी की संख्या 1344 है जिसमें से 1334 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, 10 अनुपस्थित रहे.
जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्र में आज एक भी नकल का प्रकरणदर्ज नही किया गया है. इसके साथ ही सभी परीक्षा केदो में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है.