धमतरी ट्रिपल मर्डर केस: पुलिस ने 5 आरोपियों के आधा सिर मुंडवाकर शहर में निकाला जुलूस, बुलवाया- नशा करना पाप है….देखें वीडियो

कुरुद: धमतरी ट्रिपल मर्डर केस में हत्या के बाद दो आरोपी पुलिस की जीप में बेखौफ बैठे थे. उनके चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी. दो आरोपी तो विक्ट्री साइन दिखाते फोटो क्लिक की. जिन्हें गिरफ्तार कर पुलिस सख्ती से पेश आई है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा करने के बाद पुलिस ने 5 आरोपियों आधा का सिर मुंडवाकर जुलूस निकाला. आरोपी नशा करना पाप है, आज के बाद नशा नहीं करेंगे का नारा लगाते चल रहे थे.

खून से सने कपड़े, चेहरे पर मुस्कान: धमतरी हत्याकांड में विक्ट्री साइन दिखाते रहे हत्यारे, 3 नाबालिग समेत 8 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने हत्याकांड के खुलासे के बाद सभी आरोपियों को जिला अस्पताल में मेडिकल के बाद आधा सिर मुंडवाकर शहर में जुलूस निकाला. इस दौरान आरोपी ‘हत्या करना पाप है, पुलिस हमारा बाप है’ के नारे लगाते नजर आए. बताया जा रहा है कि मजदूर वर्ग से जुड़े इन आरोपियों ने मथुराडीह चौक स्थित ढाबे में देर रात मामूली विवाद के बाद वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों के सिर मुंडवाकर शहर में पैदल मार्च कर संदेश दिया है कि उसी जघन्य अपराध करने वाले के लिए समाज में कोई जगह नहीं है. इसे कृत्य करने वाले के साथ पुलिस आगे भी ऐसे ही कार्रवाई करेगी.

Advertisements