Left Banner
Right Banner

धमतरी : खेलते-खेलते कुएं में जा गिरे जुड़वां भाई, दोनों की मौत से गांव में पसरा मातम

धमतरी : कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम कोकड़ी में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां दो मासूम जुड़वा भाइयों की कुएं में गिरकर मौत हो गई. यह घटना गांव के लिए एक गहरे शोक का कारण बन गई है, और बच्चों के परिवार के सदस्य इस त्रासदी से गहरे सदमे में हैं. घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम का माहौल छा गया है.

जानकारी के अनुसार, ग्राम कोकड़ी के निवासी छह साल के जुड़वा भाई होरीलाल और डोमनलाल अपने घर के पास खेल रहे थे. कुछ समय बाद जब बच्चों के परिवार वालों ने देखा कि वे घर नहीं लौटे, तो उन्होंने बच्चों को आवाज दी और उन्हें खोजने निकले. लेकिन बच्चों का कहीं कोई पता नहीं चला. शाम होने तक जब बच्चों की गुमशुदगी की खबर पूरे गांव में फैल गई, तो सभी लोग बच्चों को ढूंढ़ने में जुट गए.

इसी दौरान एक ग्रामीण की नजर कुएं पर पड़ी, जो उनके घर के पास ही स्थित था. जब ग्रामीण कुएं के पास पहुंचे तो देखा कि दोनों मासूम जुड़वा भाई कुएं में गिर गए थे. यह देखकर पूरे गांव में कोहराम मच गया. तुरंत इस घटना की सूचना कुरूद पुलिस को दी गई, जो मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों के शवों को कुएं से बाहर निकाला. इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया.

कुरूद थाना प्रभारी अरुण साहू ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ग्राम कोकड़ी में छह साल के जुड़वा भाइयों की कुएं में गिरने से मौत हो गई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

 

गांव में पूछताछ के दौरान यह जानकारी मिली कि दोनों बच्चे घर से थोड़ी दूरी पर खेल रहे थे। खेलते-खेलते उनका बॉल कुएं में चला गया, और बॉल को लाने के लिए दौड़ते हुए दोनों बच्चे कुएं में गिर पड़े, जिससे उनकी मौत हो गई. यह घटना पूरी तरह से एक हादसा था, लेकिन इसने बच्चों के परिवार को गहरे दुख में डुबो दिया है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों.

Advertisements
Advertisement