धमतरी: सड़क हादसे में दो भाई सहित एक अन्य की मौत, एक व्यक्ति गंभीर रूप से हुआ घायल

धमतरी: जिले में तेज़ रफ्तार के चलते लगातार सडक हादसे हो रहे है. वहीं जिला यातायात पुलिस इस रफ्तार में लगाम लगाने में नाकाबिल साबित हो रही है. आए दिन दो चका वाहन सहित चार चका व अन्य बाड़ी गाड़िया के तेज रफ़्तार के चलते किसी ना किसी की जान जा रही है.

Advertisement

वहीं यातायात पुलिस बस खानापूर्ति की कार्रवाही में ही लगे रहता है. इसी रफ्तार के चलते एक सड़क हादसा सामने आया है. जहा 21-22 की रात एक कार चलते हुए ट्रक के पीछे एक कार घुस गई. वही हादसे के चलते कार सवार दो भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई।बताया गया कि देर रात एक कार CG04 HB 4953 रायपुर तरफ से भखारा की ओर जा रही थी.

वही इस दौरान उसके आगे एक ट्रक क्रमांक CG 13 AG 7236 चल रहा था।तभी कोलियारी मोड़ के पास ट्रक ने ब्रेकर के चलते अपने वाहन की गति शायद धीमी की होगी. जिसपर पीछे चल रही कार ट्रक के पीछे जा घुसी. जिसमें कार सवार दो लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। घायल ग्राम बोरझरा निवासी धर्मेंद्र उर्फ धनराज साहू 22 वर्ष पिता रेवत राम साहू और लिकेश उर्फ लक्की 17 वर्ष पिता डमेश साहू को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. जहां पर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

वहीं दूसरा मामला बालोद जिले का है मॉर्निंग वॉक में निकले दो ग्रामीणों को एक वाहन ने अपने चपेट में ले लिया. जिसके चलते एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वही दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिससे इलाज के लिए धमतरी जिला अस्पताल लाया गया है. बताया गया कि, ग्राम पेरपार निवासी उदय राम पटेल उम्र लगभग 60 वर्ष और राजकुमार पटेल 55 वर्ष रोजाना की तरह सुबह घूमने के लिए निकले हुए थे. तभी पुरूर तरफ से आ रही अमूल दूध कंपनी की गाड़ी सीजी 07 सीई 6065 ने पेरपार और पेंडरवानी के बीच दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उदाराम पटेल की मौके पर ही मौत हो गई. राजकुमार पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल धमतरी लाकर भर्ती कराया गया है.

वहीं सूचना मिलते ही कंवर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरुर अस्पताल ले जाया गया.

Advertisements