Vayam Bharat

धमतरी: दो लोगों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस…

धमतरी : अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग ग्राम में दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं आत्महत्या का कारण दोनों का ही अभी अज्ञात है. अर्जुनी पुलिस ने मार्ग कायमकर आगे की जांच में जुड़ गई है।ग्राम लोहारसी में तिलक उर्फ़ टिकेश्वरी साहू 29 दिसबर को देर शाम अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया था.

Advertisement

 

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. वही मृतक तिलक उर्फ़ टिकेश्वरी के बड़े भाई लुकेश साहू ने बताया कि 6 साल पहले तक तिलक का व्यवहार और भाव-भाव लड़के जैसा था. लेकिन कुछ सालों से वह लड़कियों की तरह कपड़े पहना था. कहा कि उसके भाई का किन्नर होने का प्रमाण उसके पास अभी नही है.

 

फिलहाल पुलिस ने आज सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजन को सौंप दिया है. वहीं पुलिस का कहना है कि अभी खुदकुशी का कारण पता नहीं चल पाया है. वही दूसरे मामले में ग्राम तरसींवा निवासी दीनदयाल साहू ने अपने घर में 29-30 दिसंबर की दरमियानी रात को फांसी लगा लिया था. वही सोमवार की सुबह परिजनों को इसकी जानकारी हुई. जिसके बाद अर्जुनी थाने को सूचना दी गई. सूचना पर अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. पुलिस का कहना है कि अभी खुदकुशी का सही कारण पता नहीं चल पाया है. जिसकी जांच की जा रही है.

Advertisements