धमतरी: नेशनल हाइवे-30 पुरूर के समीप अज्ञात तेज रफ्तार कार चालक ने स्कूटी सवार दो ग्रामीणों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे एक की मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल दूसरे ग्रामीण का जिला अस्पताल में ईलाज जारी है. घटना धमतरी-जगदलपुर हाईवे पर पुटटू ढाबा के पास की बताई जा रही है. जहां तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही टीवीएस एक्सएल मोपेड को जोरदार ठोकर मार दी.
मिली जानकारी अनुसार, बाइक सवार अपने गाँव चंदनबिरही जा रहे थे. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के समय उपस्थित लोगो ने दोनों घायलों को तत्काल एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहाँ एक की मौत हो गई. दूसरे का इलाज जारी है.
मामला पुरूर थाना क्षेत्र के ग्राम चंदनबिरही गांव के भैया राम और किसुन साहू अपने मोपेड क्रमांक CG24 P 9068 से घर लौट रहे थे. तभी तेज रफ्तार कार ने दोनों को ठोकर मार दी. गंभीर अवस्था में दोनों को जिला अस्पताल लाया गया. जहां पर किसुन की मौत हो गई, जिसका पंचनामा तैयार कर पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवा दी है. भैया राम का इलाज जारी है.