धमतरी: जिले के एनएचएम कर्मचारी 18 अगस्त से लंबित दस सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. हड़ताल के 25वें दिन कर्मचारियों ने मनोकामना पदयात्रा निकाली. पदयात्रा गांधी मैदान से मां बिलाईमाता मंदिर तक 351 मीटर लंबी चुनरी के साथ निकाली. इससे शहर के मुख्य मार्ग सदरबाजार में एक किमी के दायरे में जाम लग गया. पदयात्रा को गुजरने में तीन घंटे का समय लगा. पुलिस की मौजूदगी में सभी राहगीरों को गलियों, चौक चौराहों से डायवर्ट किया गया. चुनरी के साथ कर्मचारी नारे लगा रहे थे. मांगे पूरी करने की आवाज बुलंद की.
इस अनूठे प्रदर्शन में कर्मचारी पीपीई किट पहनकर हाथ में नारियल लेकर जमीन पर लेटते हुए आगे बढ़े. उनका कहना है कि जिस प्रकार कोरोनाकाल में कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर संवेदना दिखाते हुए आम जनमानस के जीवन को बचाने का काम किया, लोगों को सुरक्षित रखने में मदद की. उसी प्रकार सरकार भी उनकी मांगों पर ध्यान दें. कर्मचारियों ने माता से अपनी मनोकामना को पूरा करने की प्रार्थना की. सरकार को जगाने माता से आशीर्वाद मांगा.
इस पदयात्रा में जिले के 593 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक वे प्रदर्शन करेंगे. नोमनारायण सिन्हा, पिलेश निषाद, चंद्रशेखर सिन्हा, मुकेश साहू, खुशबू साहू पीपीई किट पहने थे. पदयात्रा में भारती साहू, कविता साहू, चंदा पवार, दुर्गा शांडिल्य सहित कई कर्मचारी.