Vayam Bharat

धमतरी: शिव मंदिर में तोड़फोड़, मूर्तियां क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में भारी आक्रोश

धमतरी : ग्राम कोसमर्रा में असमाजिक तत्व के लोगों ने 15-16जनवरी की दरमियानी रात शिव मंदिर में तोड़ फोड़ कर शिव पार्वति मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया.वही 16 जनवरी की सुबह मंदिर को क्षतिग्रस्त देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गये। धार्मिक स्थल पर तोड़ फोड़ कर हिंदू धर्म के मानने वाले की आस्था को ठेस पहुंचाने वाले आरोपी को तत्काल पकड़ने पुलिस को जानकारी दी गई.

Advertisement

मामला धार्मिक आस्था से जुड़ा देख पुलिस घटनास्थल तुरंत पहुंची. आरोपी को तत्काल पकड़ने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया. घटना की जानकारी होने पर एडिशनल एसपी मणीशंकर चंद्रा, एसडीओपी रागनी मिश्रा ने भखारा थाना पहुँचकर जायजा लिया। ग्रामिणों ने बताया कि असमाजिक तत्व के द्वारा पहले भी शीतला माता मंदिर, शनि मन्दिर, बजरंग बली मंदिर में तोड़ फोड़ कर चुके हैं.

भखारा थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर से 16 जनवरी शाम 6 बजे संपर्क करने पर बताया कि ग्राम कोसमर्रा के तालाब किनारे मंदिर में तोड़फोड करने की सूचना मिली थी.जिस पर मौके पर पहुंचकर देखा गया कि पार्वती जी और शिवजी की मूर्ति को तोड़ा गया है. वही इस मामले में आसपास लोगों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.

Advertisements