धमतरी: तहसीलदार के चेंबर में महिला ने खाई जहर, गंभीर अवस्था में किया गया रायपुर रेफर

कुरुद: छत्तीसगढ़ के धमतरी में तहसीलदार के चेंबर में महिला ने जहर निगल लिया. यह देख तहसील कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन महिला को जिला अस्पताल दाखिल किया गया. महिला का इलाज जारी है. जानकारी के मुताबिक, जहर निगलने वाली महिला रानी दुलानी के पति ने घर का लोन लिया है. पति-पत्नी शहर की पंचवटी कॉलोनी में रहते थे. पति की अचानक बीमारी के चलते मौत हो गई.

पति के गुजरने के बाद लोन के राशि के लिए सिविल कोर्ट में मामला चल रहा था. सिविल कोर्ट से घर को कुर्क करने का आदेश जारी हुआ था. आदेश के चलते महिला ने तहसीलदार के चैंबर में जहर निगल लिया.

रानी दुलानी की बेटी ने मीडिया को बताया कि उनके पिता ने एक कंपनी से 50 लाख का लोन लिया था. बीमा उनके मां के नाम से कर दिया गया था. उनके पिता की मृत्यु मई 2023 में हो गई है. लोन की राशि उनके पिता के खाते से कटता इसके बाद कंपनी वालों ने उनके मां को परेशान करना शुरू कर दिया. पहले भी खाली करवाने पहुंचे थे.

मां 3 दिन से जिला अस्पताल में भर्ती थी और आज ही एक निजी नर्सिंग होम में उन्हें शिफ्ट किया गया था. गुरुवार को ही कंपनी के लोग शासकीय कर्मचारियों के साथ उनके घर पहुंचे. वह अकेली थी, उसे बाहर निकाल कर घर में ताला लगा दिया. जैसे ही जानकारी उसकी मम्मी को मिली, मम्मी तहसील ऑफिस पहुंची और वहां जहर खा लिया. जिला अस्पताल लाया गया. गंभीर अवस्था में रायपुर भेजा गया है.

Advertisements
Advertisement