धमतरी : अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतिर्गत ग्राम दोनर में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जिस पर सूचना मिलते ही अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. वही पुलिस इस आत्महत्या करने के कारण की तलाश में जुट गई है. अर्जुनी थाना एएसआई उत्तम निषाद से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि ग्राम दोनर निवासी मनीष साहू 24 वर्ष पिता महेन्द्र साहू घर के ट्रेक्टर को चलाने का काम करता था.
सुबह मॉर्निंग वॉक करके घर आया और अपने कमरे में चला गया. वही कुछ देर बाद मृतक के परिवार वालो देखा कि रूम का दरवाजा काफी देर से बंद है. वही दरवाजा को जब खोला गया तब परिवार वालो ने देखा कि मनीष साहू पंखा में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. वही सूचना मिलते ही अर्जुनी पुलिस मोके पर पहुचीं और आगे की कार्रवाही में जुट गई है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि आत्महत्या करने का कारण अभी आज्ञात है.