धमतरी : धमतरी जिले के कुरूद में एक युवक फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,सूचना मिलते ही कुरूद पुलिस मौके पर पहुचीं और आगे की कार्रवाही में जुट गई है. युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या करने के चलते आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई.
कुरूद पुलिस से 12 फरवरी शाम 4 बजे मिली जानकारी अनुसार बताया कि तेजराम यादव निवासी शान्ति नगर आज गाय चराने गया था. कुरूद बाईपास मार्ग के पास खेत मे लगे एक पेड़ कुछ लोगो ने युवक को फांसी से लटका हुआ देखा.
जिसपर तुरंत कुरूद पुलिस को सूचना दी गई. वही कुरूद पुलिस मौके पर पहुचीं और शव को नीचे उतारा और मार्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए कुरूद सिविल अस्पताल भेजा गया है.
वही मृत युवक के इस कदम से उसके परिवार में मातम छा गया है. बताया गया कि युवक की शादी 2 वर्ष पहले ही हुई थी. बहरहाल युवक ने आत्महत्या क्यो की है इसका कारण अभी आज्ञात है. कुरूद मामले की जांच में जुट गई है.