Left Banner
Right Banner

धमतरी: खारुन नदी में बहे युवक अब तक लापता, बीते 30 घंटे से चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन

धमतरी: खारुन नदी के तेज बहाव में बहे भखारा क्षेत्र के पचपेड़ी के युवक का अब तक कोई पता नही चल पाया है. धमतरी से पहुंचे गोताखोरों की टीम पुलिस एवं स्थानीय लोग नदी के दोनों छोरो तक करीब डेढ़ किलोमीटर तक नजर फेर चुके लेकिन युवक का कही कोई सुराग नही मिल पाया है. युवक को बहे 30 घण्टे पूरे हो चुके है उधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं उन्हें नदी में ओझल होते देखे उनके साथी भी सदमे में है.

बता दे कि बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से सभी नदी नाले उफान पर हैं. ऐसे में छोटी सी लापरवाही भी बड़ी दुर्घटना का सबब बन जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ भखारा थाना इलाके में जहां नदी में नहाने के लिए उतरे युवक तेज धारा में फंसकर बह गया. युवक के नदी में डूबने की खबर जैसे ही इलाके में फैली लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए. आनन फानन में गोताखोरों की टीम को मौके पर बुलाया गया. गोताखोरों की टीम ने काफी देर तक पानी में डूबे युवक की तलाश की लेकिन उसका पता नहीं मिल पाया है. युवक को बहे पूरे 30 घण्टे हो चुके है.

नहाने के लिए नदी में उतरा था युवक

भखारा थाना प्रभारी प्रमोद अमलतास ने बताया कि शनिवार शाम करीब 4:00 बजे सूचना मिली कि एक युवक नहाने के दौरान खारुन नदी में बह गया है. युवक सोहन निषाद पिता उत्तम निषाद 30 वर्ष पचपेड़ी गांव का रहने वाला है. वह अपने दोस्तों के साथ सामान लेकर लौटा था. लेकिन नहाने के लिए ग्राम टिपानी-निपानी के पास खारुन नदी में उतर गया. गोताखोरों की टीम की मदद ली जा रही है.

शनिवार को रात होने की वजह से रविवार सुबह से ही रेस्क्यू ऑपरेशन फिर शुरु किया गया था लेकिन देर शाम तक कोई पता नही चला. कल फिर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जायेगा. उन्हें उम्मीद है कि कल तक युवक को रेस्क्यू कर लिया जायेगा.

Advertisements
Advertisement