धमतरी के मंदिर और झरने अब पहुंचेंगे विश्व पटल पर; 25 साल की विकास यात्रा पर बनी डॉक्यूमेंट्री ने छुआ दर्शकों का दिल

कुरुद: छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 25 वर्षों का संकल्प अवसर पर धमतरी के जनपद पंचायत के सभागार में महापौर नगर निगम  रामू रोहरा के मुख्य आतिथ्य में छत्तीसगढ़ी फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कलेक्टर  अबिनाश मिश्रा उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष जिला पंचायत  अरुण सर्वा ने की विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष जनपद पंचायत धमतरी श्रीमती अंगीरा ध्रुव शामिल हुई. इसके साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.

महापौर  रोहरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के इस पावन अवसर पर धमतरी में छत्तीसगढ़ी फिल्म फेस्टिवल आयोजित होना गर्व का विषय है. हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति, भाषा और सिनेमा ने समाज को जोड़ने का काम किया है।आज धमतरी टूरिज्म वेबसाइट का लोकार्पण भी हम सभी के लिए ऐतिहासिक क्षण है. इस वेबसाइट से हमारे जिले के मंदिर, जलप्रपात और पर्यटन स्थल विश्व स्तर पर पहचान पाएंगे। धमतरी अब पर्यटन और संस्कृति, दोनों ही क्षेत्रों में नई उड़ान भरेगा. मैं जिले के सभी कलाकारों और युवाओं को इस योगदान के लिए बधाई देता हूँ.”

छत्तीसगढ़ी फिल्म फेस्टिवल में छत्तीसगढ़ी फ़िल्म का इतिहास और सन 1965 में बनी पहली छत्तीसगढ़ी फ़िल्म कही देबे संदेस को बताया गया. वहीं धमतरी के स्थानीय निर्माताओं कलाकारों की शिक्षाप्रद लघु फिल्म निम्मो का भी प्रदर्शन किया गया. छत्तीसगढ़ी फिल्म फेस्टिवल में छत्तीसगढ़ के 25 वर्षों में हर क्षेत्र में हुए विकास पर एक डाक्टूमेंट्री हिन्दी एवं छत्तीसगढ़ी भाषा में मय आंकड़ों सहित प्रदर्शन किया गया। फिल्म निर्माता  राजू दीवान,  आमीर हाशमी,  केशव देवांगन और  आशीष कुमार उपस्थित रहे.

पर्यटन के क्षेत्र में धमतरी बनाएगा अलग पहचान

कार्यक्रम की शुरुआत में महापौर  ने बटन दबाकर धमतरी टूरिज्म वेबसाइट का भी लोकार्पण किया गया. इस वेबसाइट में धमतरी जिले के प्रसिद्ध मंदिर, वॉटरफॉल, बांध जैसे तक़रीबन एक दर्जन पर्यटन केंद्रों की डिटेल्स अपलोड, गैलरी में तस्वीरों के साथ उपलब्ध है। धमतरी टूरिज्म की वेबसाइट पर सैलानियों को ,एक क्लिक में धमतरी के पर्यटन की जानकारी मिल जाएगी.

धमतरी अब पर्यटन के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाएगा. कलेक्टर  मिश्रा ने जिले के पर्यटन स्थलों और मंदिरों की जानकारी देश-विदेश तक पहुंचाने के लिए धमतरी टूरिज्म डॉट कॉम के नाम से वेबसाइट तैयार कर्रवाई है. इसकी खास बात यह है वेबसाइट को धमतरी में प्रशिक्षण लेने के बाद युवाओं ने बनाया. कलेक्टर के मार्गदर्शन में वेबसाइट तैयार हुई है। वेबसाइट पर धमतरी, नगरी और मगरलोड जैसे इलाकों के प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी अपलोड की गई है. कार्यक्रम में उप संचालक श्री शशिरत्न पाराशर ने आभार प्रदर्शन किया.

Advertisements
Advertisement