“राम मंदिर के शिखर पर फहरेगा ‘धर्मध्वज’, डिजाइन पर मंथन तेज – 25 नवंबर को पीएम मोदी कर सकते हैं शुभारंभ”

अयोध्या : नव्य और भव्य राम मंदिर के मुख्य शिखर पर लगने वाले ध्वज की डिजाइन पर गहन मंथन चल रहा है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चंपतराय धर्माचार्यों और तकनीकी विशेषज्ञों से राय ले रहे हैं.ध्वज का आकार त्रिकोणीय या चौकोर हो सकता है, जबकि रंग केसरिया या पीला तय किया जा रहा है.

ध्वज पर भगवान सूर्य का प्रतीक, सूर्यवंश का चिह्न, कोविदार का पौधा या फिर वाल्मीकि रामायण का ब्रह्म वाक्य ‘रामो विग्रहवान् धर्मः’ अंकित करने पर चर्चा है.मुख्य शिखर पर विशाल पताका और उप-शिखरों पर छोटी पताकाएं फहराई जाएंगी.

ध्वज का अंतिम डिजाइन 15 दिनों में तैयार होगा और 25 नवंबर को विशेष समारोह में ध्वज फहराया जाएगा। इस ऐतिहासिक क्षण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति की संभावना जताई जा रही है.

मंदिरों के शिखर पर ध्वज को ईश्वर के प्रति भक्ति, पवित्रता और सम्मान का प्रतीक माना जाता है.शास्त्रसम्मत परंपरा के अनुसार देवता के स्वरूप के अनुरूप ही ध्वज का रंग व डिजाइन निर्धारित होता है.

Advertisements
Advertisement