उत्तर प्रदेश : इटावा में आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव पहुंचे. जहां पर उन्होंने कार्यक्रम में शिरकत की तो वहीं भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधने का काम किया.
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती में पहुंचे धर्मेंद्र यादव
इटावा जिले में सांसद धर्मेंद्र यादव सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती की मौके पर कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे जहां पर उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण पर अर्पित की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुख़ातिब होते हुए कहा कि प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी की साइकिल दौड़ेगी.
सभी सीटों पर सपा की ऐतिहासिक जीत होगी. वहीं लोकसभा चुनाव में जितना जनता ने प्यार किया था उससे ज्यादा जनता अबकी बार विधानसभा के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के लोगों को प्यार देकर जिताने का काम करेगी। क्योंकि जनता को अखिलेश यादव के प्रति काफी विश्वास है.
कटेंगे तो बटेंगे पर धर्मेंद्र यादव ने दिया बयान
बीजेपी के द्वारा चलाए जा रहे कटेंगे तो बटेंगे बयान पर सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा है कि हमारा देश गंगा जमुना तहजीब से चलता है. यहां हमेशा सभी धर्म के लोग प्यार से रहते हैं. जो लोग जैसी सोच रखते हैं वह लोग वैसे ही बात कहते हैं.जो लोग जनता को तोड़ने का काम करेंगे जनता उनको सबक सिखाने का काम जरूर करेगी.
वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता गिरिराज किशोर के द्वारा दिए गए बयान पर कहा कि यह लोग RSS की प्रयोगशाला के तहत काम करते हैं. इनको हमेशा से नफरत फैलाने की राजनीति सिखाई जाती है. आरएसएस वालों ने भारतीय जनता पार्टी को नफरत फैलाने के लिए रखा है.