धर्मेन्द्र यादव ने बदायूं में सरकार पर साधा निशाना, कुंभ व्यवस्था और बजट को लेकर उठाए सवाल

बदायूं : समाजवादी पार्टी के आजमगढ़ सांसद और पार्टी के मुख्य सचेतक धर्मेन्द्र यादव ने आज बदायूं में प्रेस से बात करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार पर कई सवाल उठाए. उन्होंने महाकुंभ प्रयागराज की व्यवस्था पर भी तीखा हमला बोला. धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि कुंभ में स्नान करने का अवसर उन्हें भी मिला, लेकिन सरकार द्वारा दावा की गई व्यवस्थाओं को उन्होंने झूठा करार दिया. उन्होंने कहा कि 100 करोड़ लोगों की व्यवस्था का दावा पूरी तरह गलत था और कुंभ में कोई ठोस व्यवस्था नहीं थी.

Advertisement

सांसद ने मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ के बारे में भी सवाल उठाया और कहा कि अब तक सरकार ने सही आंकड़ा नहीं दिया कि कितने लोग इस हादसे में मारे गए.

बजट पर सवाल पूछते हुए धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली में बैठे नेताओं से पूछा जाना चाहिए कि 2014 में देश पर कितना कर्ज था और अब वह कितना बढ़ चुका है. उन्होंने यह भी पूछा कि केंद्रीय बजट में उत्तर प्रदेश को कितना दिया गया है, खासतौर पर इटावा, मैनपुरी और बदायूं को क्या मिला.

धर्मेन्द्र यादव ने बदायूं मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्थाओं पर भी तीखा सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि बदायूं को मेडिकल कॉलेज देने के बावजूद, वहां चूहों और खरगोशों की संख्या बढ़ गई है और लोग आत्महत्या कर रहे हैं.

 

यादव ने गंगा जल की शुद्धता पर आई रिपोर्ट पर भी हमला किया और सरकार से जवाब मांगा. सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव वर्तमान में बदायूं में दो दिवसीय भ्रमण पर हैं और इस दौरान उन्होंने ककराला में अपने समर्थक के निधन पर उनके परिवार से मिलने पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की.

Advertisements