सहारनपुर : उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मवीर प्रजापति सहारनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लिया. सर्किट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए मंत्री ने 2027 के चुनावों को लेकर पार्टी की तैयारियों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि भाजपा जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है और 2027 के चुनाव में भी जीत दर्ज करेगी.
कुंभ मेले में श्रद्धालुओं की ट्रेनों पर पत्थरबाजी को लेकर उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया दी. मंत्री ने इसे आस्था और धर्म विरोधी कृत्य करार देते हुए कहा कि ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उन पर सख्त कार्रवाई होगी.उन्होंने कहा कि यह मानसिकता समाज को बांटने की कोशिश है.जिसे भाजपा सहन नहीं करेगी.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि संविधान के सबसे ज्यादा बदलाव कांग्रेस के कार्यकाल में हुए. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर को कभी सम्मान नहीं दिया. उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस सरकार के दौरान बाबा साहब के अंतिम दर्शन के लिए जगह तक उपलब्ध नहीं कराई गई थी.
इसके विपरीत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बाबा साहब के पांच तीर्थ स्थलों का विकास किया गया है और भाजपा उनके विचारों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. कुंभ मेले की जमीन को लेकर चल रहे विवाद पर मंत्री ने स्पष्ट किया कि यह गंगा-यमुना की जमीन है और किसी बोर्ड की जमीन नहीं है.
मुख्यमंत्री पहले ही इस मुद्दे पर अपना बयान दे चुके हैं.उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि जनता अब कांग्रेस की सच्चाई समझ चुकी है.भाजपा संविधान का सम्मान करती है और उसके अनुसार काम करती है.मंत्री ने दावा किया कि 2027 में भी भाजपा की जीत सुनिश्चित है, क्योंकि पार्टी जनता की आस्था और विश्वास को बनाए रखने के लिए निरंतर कार्य कर रही है.