टीवी इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आ रही है. ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ फेम अमन जायसवाल की एक्सीडेंट में मौत हो गई है. वो सिर्फ 22 साल के थे. राइटर धीरज मिश्रा ने इंडिया टुडे डिजीटल को न्यूज कन्फर्म की है. धीरज ने कहा- अमन ऑडिशन देने के लिए जा रहे थे. जोगेश्वरी हाइवे पर उनकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई.
कौन थे अमन?
अमन जायसवाल, बलिया उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ में अमन लीड रोल प्ले करते नजर आ रहे थे. इसके अलावा सोनी टीवी के शो ‘Punyashlok Ahilyabai’ में भी अमन, यशवंत राव का किरदार अदा करते दिखे थे. ये शो साल 2021 जनवरी में शुरू हुआ था और साल 2023 अक्टूबर में खत्म हुआ. अमन ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. ये रवि दुबे और सरगुन मेहता के शो ‘उड़ारियां’ का भी हिस्सा रह चुके थे.
अमन के जाने से ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ की पूरी टीम सदमे में है. हर कोई उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है. पूरी टीम को धक्का लगा है. हालांकि, अमन के परिवार की ओर से अबतक कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.
अमन को बाइक चलाने का बहुत शौक था. वो कहीं भी जाते थे तो बाइक से ही जाना प्रिफर करते थे. इंस्टाग्राम पर तमाम वीडियोज वो बाइक राइड करते हुए ही डालते थे. अमन, एक अच्छे सिंगर भी थे. कई बार वो गिटार बजाते हुए भी वीडियो अपलोड करते थे. अमन के जाने से उनके फैन्स काफी दुखी हैं. हर कोई उनके परिवार के लिए प्रार्थना कर रहा है. अमन सिर्फ 22 साल के थे, लेकिन शायद उनका साथ इस दुनिया में यहीं तक का था.