ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने के बाद से कई सारे लोगों ने नाराजगी जताई है, लेकिन ये पद देने के एक हफ्ते बाद ही विवादों में घिरे होने की वजह से एक्ट्रेस से ये पद ले लिया गया है. इतना ही नहीं बल्कि इसके साथ ही साथ एक्ट्रेस पर कई सारे आरोप भी लगाए गए है, जिसमें ये कहा जा रहा था कि महामंडलेश्वर का पद पाने के लिए उन्होंने 10 करोड़ रुपए दिए हैं. हालांकि, अब इस मामले में एक्ट्रेस ने खुलकर बात की है, जिसमें उन्होंने इन सभी मुद्दों पर बात की है.
महाकुंभ के दौरान ममता कुलकर्णी का टॉपिक लोगों के बीच एक खास चर्चा का विषय बना हुआ है. एक्ट्रेस के महामंडलेश्वर बनने के बाद से कई साधु संतों ने इस पर सवाल उठाया था, जिसमें बाबा बागेश्वर बाबा के नाम से जाने वाले धीरेंद्र शास्त्री भी शामिल थे. अब ममता ने अपने तरीके से उनके सवालों का जवाब दिया है. हाल ही में एक्ट्रेस आप की अदालत का हिस्सा बनी थीं, जिसमें उनसे जुड़े सभी आरोपों और विवादों के बारे में उनसे पूछा गया.
‘अपने गुरु से पूछे की मैं कौन हूं’
शो के दौरान जब एक्ट्रेस से उन पर संतों की तरफ से उठाए जा रहे सवाल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अब मैं इस पर क्या ही कहूं. उनको महाकाल और महाकाली का डर होना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर रिएक्शन देते हुए कहा, “वो नैपी धीरेंद्र शास्त्री. उसकी जितनी उम्र है 25 साल, उतनी मैंने तपस्या की है. जिनको उन्होंने सिद्ध करके रखा है वो है हनुमान जी, इस 23 साल की तपस्या में 2 बार प्रत्यक्ष स्वरूप में उनके साथ मेरा रहना हुआ है.” आगे एक्ट्रेस ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री को मैं बस ये कहना चाहती हूं कि उनके गुरु के पास दिव्य दृष्टि है, वो जाकर उनसे पूछे की मैं कौन हूं और चुपचाप बैठ जाए.