Left Banner
Right Banner

जशपुर में चर्च के सामने कथा करेंगे धीरेंद्र शास्त्रीः बिलासपुर में बोले- भारत में सबसे ज्यादा धर्मांतरण का खतरा बस्तर में, जल्द पदयात्रा भी करेंगे

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, भारत में सबसे ज्यादा धर्मांतरण का खतरा बस्तर में है. साथ ही कहा कि, हम जशपुर में एशिया की दूसरी सबसे बड़ी जो चर्च है उसके ठीक सामने कथा करने जा रहे हैं.

ये बातें उन्होंने बिलासपुर में कही. धीरेंद्र शास्त्री सोमवार को बिलासपुर पहुंचे, जहां उनका शहरवासियों ने भव्य स्वागत किया. बड़ी संख्या में बागेश्वर सरकार के दर्शन के लिए भीड जुटी थी.

दिल्ली से वृंदावन तक करेंगे पदयात्रा

धीरेंद्र शास्त्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, छत्तीसगढ़ में जल्द पदयात्रा करेंगे लेकिन उससे पहले 7 नवंबर से दिल्ली से वृंदावन तक पदयात्रा होगी. नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने पर सीएम-गृहमंत्री पर साधुवाद आगे धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, माओवादियों और नक्सलियों के खिलाफ बस्तर क्षेत्र में जो अभियान चला उसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा और केंद्रीय गृहमंत्री को साधुवाद।

नक्सलियों से भी आग्रह है कि, भारत को भारत रहने दें, मूलधारा में आकर भारत की परंपरा के साथ कदम मिलाकर चलें, ताकि विदेशी ताकतों से लड़ सकें। भारत को अखंड बनाया जा सके।

Advertisements
Advertisement