धौलपुर: जम्मू-कटरा मार्ग पर भूस्खलन में बहे युवक का शव 50 किमी दूर मिला

धौलपुर: जम्मू-कटरा मार्ग पर मनसा लेक के पास 25 अगस्त को हुए भूस्खलन में बहे एक युवक का शव घटनास्थल से 50 किमी दूर से बरामद हुआ है. हादसे में दो युवकों ने तैरकर और पेड़ का सहारा लेकर जान बचाई थी. स्थानीय पुलिस ने उन्हें सुरक्षित निकाला. झज्जर कोटली थाना पुलिस और एसडीआरएफ ने बुधवार शाम को शिव बंसल का शव घटनास्थल से 50 किलोमीटर दूर एक नाले से बरामद किया. शव को सरकारी अस्पताल की मॉर्चुरी में रखा गया है. थाना प्रभारी तनवीर शर्मा ने बताया कि परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम के बाद शव सौंपा जाएगा. यश गर्ग और प्रांशु की तलाश एसडीआरएफ कर रही है.  पिछले दो दिन से जम्मू क्षेत्र में भारी बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा आ रही थी. बुधवार शाम से बारिश थमने के बाद तलाश अभियान तेज कर दिया गया है.

सैंपऊ निवासी कुंज बिहारी गर्ग के अनुसार पांचों युवक 23 अगस्त को वैष्णो देवी दर्शन के लिए गए थे. मंगलवार को वापसी में ट्रेन की देरी के कारण जम्मू से कटरा वाले रास्ते से ट्रेन पकड़ने जा रहे थे. मनसा लेक के पास लैंडस्लाइड से बचने के लिए कार से उतरे. इसी दौरान पीछे से आए भूस्खलन में सभी पानी में बह गए. आदित्य और दीपक ने तैरकर एक पेड़ और टापू का सहारा लेकर जान बचाई. यश, प्रांशु और शिव बंसल पानी की तेज धार में बह गए. शिव का शव 50 किलोमीटर दूर मिला है.

वैष्णो देवी दर्शन गए थे
सैंपऊ कस्बा निवासी कुंज बिहारी गर्ग ने बताया कि यश पुत्र शशिकांत गर्ग निवासी गर्ग कॉलोनी सैंपऊ, प्रांशु पुत्र सुनील मित्तल निवासी नगला राय जीत हाल निवासी सैंपऊ, शिव बंसल पुत्र विनोद बंसल निवासी खैरागढ़, आदित्य पुत्र हरिओम परमार सैंपऊ और दीपक पुत्र विष्णु मित्तल निवासी तसीमों 23 अगस्त को सभी जम्मू वैष्णो देवी के लिए रवाना हुए. सभी युवक मंगलवार को घर लौटने वाले थे. ट्रेन में देरी होने की वजह से जम्मू से कटरा वाले रास्ते से ट्रेन पकड़ने के लिए लौट रहे थे.

रास्ते में मनसा लेक के पास लैंडस्लाइड होने पर पहाड़ से गिर रहे भारी पत्थर और मलबे से बचने के लिए नीचे उतर आए.  इसी दौरान पीछे से आए लैंडस्लाइड के साथ सभी पानी में बह गए. दो युवक आदित्य और दीपक जैसे तैसे पानी में तैरकर एक पेड़ और टापू के सहारे बच गए.  यश, प्रांशु और शिव बंसल तीनों पानी की तेज धार में बह गए.

Advertisements
Advertisement