धौलपुर : जिले में 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड पर किया गया.मुख्य समारोह में पूर्ण उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाया गया.
समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली एवं परेड का निरीक्षण किया.उन्होंने परेड में शामिल राजस्थान पुलिस, राजस्थान सशस्त्र पुलिस, राजस्थान गृह रक्षा दल, एनसीसी, स्काउट की टूकड़ियों का परेड कमांडर के नेतृत्व में निरीक्षण किया। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना ने महामहिम राज्यपाल का प्रदेश के नाम संदेश पढ़कर सुनाया.
इसके उपरान्त कार्यक्रम के अंत में समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों एवं आमजन को बाल विवाह के विरूद्ध कार्य करने की शपथ दिलाई. इससे पूर्व जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने कलक्टर निवास एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय पर ध्वजारोहण कर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम में राष्ट्रपर्व के प्रति नन्हे-मुन्ने बालक-बालिकाओं की उत्साह एवं उल्लास की बानगी देखने को मिली एवं व्यायाम पीटी का प्रशंसनीय प्रदर्शन किया.
विभिन्न कार्यालयों पर किया ध्वजारोहण
79 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के सभी सरकारी कार्यालयों एवं विद्यालयों में ध्वाजारोहण किया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान द्वारा, सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय में सहायक निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क राजकुमार मीणा द्वारा, स्वास्थ्य भवन पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.
धर्मसिंह मीणा द्वारा, पंचायत समिति कार्यालय में विकास अधिकारी द्वारा, तहसील कार्यालय में तहसीलदार द्वारा, सामान्य चिकित्सालय में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय सिंह द्वारा, शिक्षा अधिकारी कार्यालय माध्यमिक एवं प्रारम्भिक में वहां के शिक्षा अधिकारियों सहित सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में वहां के संस्था प्रधानों द्वारा ध्वजारोहण किया।कार्यक्रम के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, नगर परिषद सभापति खुशबु सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ए एन सोमनाथ, धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह, उपखण्ड अधिकारी साधना शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह राजावत, भाजपा नेता डॉ. शिवचरण कुशवाह, नीरजा शर्मा, सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी उपस्थित रहे.कार्यक्रम का संचालन गोविन्द प्रसाद शर्मा द्वारा किया गया.
इस दौरान स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों, छात्र छात्राओं, भामाशाहों व स्वयंसेवी संस्थाओं सहित वीरांगनाओं को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.