धौलपुर : जहां मां बाप अपने कार्य में व्यस्त रहने के कारण छोट छोटे बच्चे को मोबाइल खेलने के लिए दे देते हैं. जिससे उनकी कम उम्र में आंखों की रोशनी पर असर पड़ता है. उसी को लेकर एक कदम और फाउंडेशन के द्वारा राजस्थान के चार जिलों में संचालित दृष्टिबाधित बच्चों पर शिक्षा और सेहत पर कार्य किया जा रहा है.
एक कदम ओर फाउंडेशन के एसोसिएट मैनेजर अजय कुमार ने बताया कि हमारा प्रोजेक्ट राजस्थान के 56 गांव में चलाया जा रहा है इसमें से करीब हमारे पास में 77 बच्चे दृष्टिबाधित हैं जिन पर हम काम कर रहे हैं. सभी 77 बच्चों को डिजिटल लिटरेसी के माध्यम से शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है सभी बच्चों को निशुल्क मोबाइल फोन दिए गए हैं. फोन के माध्यम से सभी दृष्टिबाधित बच्चे आसपास में घटित होने वाली घटनाओं आसपास की चीज घर के अंदर रखी चीज ढूंढने में आसानी होती है साथ ही बच्चों को पढ़ने में भी बहुत सहायता मिलती है.
डिजिटल लिटरेसी में उपलब्ध एप्स के माध्यम से बच्चे अपनी किताबें को स्कैन कर पढ़ सकते हैं टॉकबैक के माध्यम से मोबाइल फोन चलाना सीख रहे हैं साथ ही अन्य बच्चों की तरह यह बच्चे भी आसपास की चीज ढूंढने में सक्षम है किसी चीज के बारे में पूछना हो तो एप्स उसे वस्तु के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हैं तथा समय-समय पर उपलब्ध वालंटियर द्वारा बच्चों को गाइडेंस भी प्रदान किया जाता है बच्चों को दिए गए मोबाइल फोन एक कदम और फाउंडेशन से प्रोटेक्ट है साथ ही बच्चियों मे आत्मनिर्भरता के गुण विकसित किया जा रहे हैं तथा आत्मरक्षा हेतु सभी बच्चियों को सुरक्षा कौशल के नियम सिखाए जा रहे हैं एक कदम और फाउंडेशन के द्वारा दृष्टि बाधित बच्चों और बच्चियों को आत्मरक्षा के गुरु सिखाए जा रहे हैं.
एक कदम और फाउंडेशन के द्वारा अभी राजस्थान राजस्थान के चार जिलों में संचालित हो रहा है जिसमें हम दृष्टि बाधित बच्चों को शिक्षा और सेहत के साथ-साथ आत्मरक्षा के गुर भी सिखाते हैं इससे बच्चों में आत्मनिर्भरता उत्पन्न होती है सामान्य बच्चों की तरह वह भी समाज में अपनी पहचान बनाता है हम अभी सभी बच्चों को डिजिटल लिटरेसी के साथ आत्मरक्षा के गुरभी सीखा रहे हैं जिसमें उन्हें जूडो कराटे आदि शामिल है.
आत्मरक्षा के गुण विशेष कर हम दृष्टि बाधित बच्चियों को सीखा रहे हैं एक कदम और फाउंडेशन का मुख्य लक्ष्य बच्चों को शिक्षा सेहत के साथ-साथ बच्चे को आप मेरा बनाना है जिससे बच्चा आगे चलकर किसी दूसरे व्यक्ति पर निर्भर ना रहे हम बच्चियों को शिक्षा स्वास्थ्य इसके अतिरिक्त घरेलू कामकाज सीखने में भी एक कदम और फाउंडेशन सहयोग करता है.