धौलपुर: भरतपुर पुलिस ने प्री डीएलएड परीक्षा में एक बड़ी धांधली का पर्दाफाश करते हुए एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद के निर्देश पर की गई, जिसके बाद आरोपी को धौलपुर से पकड़ा गया. इस मामले में धौलपुर पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर भरतपुर भेजा था.
पुलिस के अनुसार एक जून को रजीत नगर में स्थित आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही प्री डीएलएड परीक्षा के दौरान पार्थ जाट नामक मूल अभ्यर्थी के स्थान पर धौलपुर के अतरौली निवासी अनिल कुमार लोधा नामक अभ्यर्थी परीक्षा देते हुए पाया गया. इस धांधली का पता चलने पर धौलपुर जिले के निहालगंज थाने जीरो नंबरी एफआईआर दर्ज की गई, जिसेके बाद भरतपुर के कोतवाली थाने में ट्रांसफर कर दिया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश यादव के सुपरविजन में एक टीम का गठन किया गया.
गठित टीम ने गहनता से जांच और पूछताछ की. आरोपी अनिल कुमार ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने पार्थ पुत्र लखपत सिंह के स्थान पर परीक्षा दी थी. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अनिल कुमार पुत्र बनवारी लाल (26) निवासी अतरौली धौलपुर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मूल अभ्यर्थी पार्थ की तलाश अभी भी जारी है. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों और इस तरह के फर्जीवाड़े में शामिल लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.