धौलपुर: भरतपुर एसीबी की टीम ने गुरुवार को धौलपुर नगर परिषद कार्यालय में एक महिला एईएन समेत पांच कर्मचारियों को 3 लाख 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया. भरतपुर एसीबी के एडिशनल एसपी अमित कुमार ने बताया कि एक ठेकेदार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि नगर परिषद की टीम पिछले एक साल से उसका बिल अटका रही थी.
बरसात के दौरान शहर की कॉलोनियों से पानी निकासी का काम ठेकेदार ने पूरा कर दिया था, लेकिन कर्मचारियों ने भुगतान रोककर रिश्वत की मांग शुरू कर दी. परिवादी ने आरोप लगाया कि धौलपुर नगर परिषद कार्यालय में कार्यरत महिला एईएन प्रिया, वरिष्ठ सहायक भरत कुमार, वरिष्ठ सहायक नीरज, संविदाकर्मी हरेंद्र और चालक देवेंद्र शामिल थे.
ठेकेदार की शिकायत मिलने पर मामले का भौतिक सत्यापन कराया गया. मामला सहीं पाए जाने पर गुरूवार को एसीबी ने योजना बनाकर नगरपरिषद कार्यालय में छापा मारा और सभी को 3 लाख 10 हजार रिश्वत की राशि के साथ पकड़ लिया.
अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में नगर परिषद आयुक्त की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है. सत्यापन रिपोर्ट में आयुक्त का नाम सामने आने के बाद अब जांच का दायरा और बढ़ सकता है. धौलपुर नगर परिषद कार्यालय पर हुई इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से सरकारी महकमों में हड़कंप मच गया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और जल्द ही इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.