धौलपुर: पुलिस को मिली बड़ी सफलता! 25 हजार के इनामी बदमाश छोटू मीना को जंगल से किया गिरफ्तार, अवैध देसी बंदूक भी बरामद

धौलपुर: जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सरमथुरा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस महानिदेशक राजस्थान जयपुर, महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज और पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित कुमार मेहरड़ा के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत सरमथुरा थाना पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश और हिस्ट्रीशीटर छोटू मीना (उम्र 26 वर्ष), निवासी गांव बरौली, सरमथुरा को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने छोटू मीना को जिला करौली के कोंडर जंगल से गिरफ्तार किया. उसके पास से एक 12 बोर की अवैध देसी बंदूक भी बरामद की गई है. सरमथुरा थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने जानकारी दी कि आरोपी के विरुद्ध गंभीर अपराध दर्ज हैं.

पुलिस के अनुसार, 16 मई 2025 को छोटू मीना अपने साथियों रिंकू मीना, कीर्तन मीना और हरिओम मीना के साथ सोनू नामक युवक की परचून की दुकान पर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा. जब सोनू ने विरोध किया, तो छोटू और रिंकू ने उस पर गोली चला दी. इस मामले में बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया था.

घटना के बाद पुलिस अधीक्षक धौलपुर द्वारा छोटू मीना और रिंकू मीना की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी. अब सरमथुरा पुलिस ने छोटू मीना को धर दबोचा है. फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और उसके आपराधिक नेटवर्क की जांच जारी है.

Advertisements
Advertisement