धौलपुर पुलिस ने किया डबल ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, नाबालिग भाई और जीजा ने मिलकर की थी बहन और भांजे की हत्या

धौलपुर: जिले में कोतवाली थाना पुलिस ने एक चौंकाने वाले डबल मर्डर केस का खुलासा किया है. पुलिस जांच में सामने आया कि मृतका के नाबालिग भाई ने अपने जीजा के साथ मिलकर अपनी बहन और 11 वर्षीय भांजे की बेरहमी से हत्या की थी. पुलिस ने इस मामले में नाबालिग आरोपी को निरुद्ध कर लिया है, जबकि जीजा को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है.

सीओ सिटी मुनेश मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले धौलपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक मासूम बच्चे का क्षत-विक्षत शव मिला था. उसी शाम एफसीआई गोदाम के पीछे एक महिला का शव भी बरामद हुआ, जिसके गले पर ब्लेड से काटे जाने के गहरे निशान थे. घटनास्थल से दो बैग भी बरामद हुए, जिनमें मृत महिला और उसके बेटे के कपड़े रखे थे.

जांच के दौरान पता चला कि महिला ने अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया था. इस बात को लेकर उसका नाबालिग भाई बेहद नाराज था. नाराजगी इस हद तक बढ़ी कि उसने अपनी बहन के पति (यानी अपने जीजा) के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और घटना को अंजाम दे दिया. हत्या के कुछ दिनों बाद पुलिस ने इस डबल मर्डर केस की परतें खोलते हुए आरोपियों की पहचान की और कार्रवाई करते हुए नाबालिग को हिरासत में लिया और जीजा को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisements
Advertisement