धौलपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी! लूट-हत्या के 13 मामलों मे कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

धौलपुर : पुलिस ने साइबर टीम के साथ मिलकर 35 हजार रुपये के ईनामी बदमाश विष्णु उर्फ भगत उर्फ साधु को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. यह बदमाश राजस्थान और मध्यप्रदेश में एक दर्जन से अधिक संगीन अपराधों में वांछित था.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरड़ा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा और वृताधिकारी मनियां राजेश कुमार शर्मा के सुपरवीजन में थानाधिकारी दिहौली परमजीत सिंह और उनकी टीम ने यह कार्रवाई की, थानाधिकारी दिहौली परमजीत सिंह, कॉन्स्टेबल भरतराम, राधेश्याम, विक्रम, मानवेंद्र, और सत्यपाल ने साइबर सेल प्रभारी नरेंद्र सिंह के तकनीकी सहयोग से विष्णु को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में ज्वाला मंदिर के पास स्थित एक रेस्टोरेंट की छत से कूद कर भागने का प्रयास कर रहा था.

तभी पुलिस जवानों द्वारा साहस का परिचय देते हुए ऊपर छत से ही से दबोचा. बिष्णु उर्फ भगत विष्णु थाना दिहौली के प्रकरण संख्या 18/2024, 102/2024, और 158/2024 में वांछित था। पिछले एक साल से पुलिस उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, और राजस्थान में उसकी तलाश कर रही थी.

 

विशेष मेहनत और टीम वर्क के साथ धौलपुर पुलिस ने इस कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. बिष्णु उर्फ भगत 29 बर्षीय करका खेरली का रहने वाला है जिस पर लूट ,हत्या सहित 13 अपराधिक मामले दर्ज हैं. बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.

Advertisements