धौलपुर : जिले के सरमथुरा उपखंड के गांव राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खैरारा में एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया क्लास रूम की छत के अचानक पट्टी टूटकर नीचे गिर गए. यह घटना उस समय हुई जब क्लास रूम में कोई भी स्टाफ सदस्य या विद्यार्थी उपस्थित नहीं था.
जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह बच्चों की कक्षा लगती थी। विद्यार्थियों ने कक्षा अध्यापक और प्रधानाध्यापक को सूचित किया के छत से मिट्टी गिरी है जिसे देखकर प्रधानाध्यापक ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए निर्णय लिया और बच्चों को कक्षा से बाहर निकाल लिए गये.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
घटना की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के आला अधिकारी तुरंत विद्यालय पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने घटना की जानकारी ली और नुकसान का आकलन किया। समाजसेवी रामेश्वर दयाल के अनुसार गाँव खेरारा सरकारी स्कूल के एक कक्ष का निर्माण करीब 28 साल पहले पंचायत के द्वारा किया गया जिसमें ग्रामीणों के अनुसार अधिक चौङाई और अधिक लंबाई के घटिया पट्टी से छत बनाई गई.
छत के टूटने का आभास होने पर प्रधानाध्यापक ने बच्चों को तुरंत कमरे से बाहर निकाल दिया और ताला लगा दिया उसके करीब 1 घंटे बाद बुधवार को हादसा हो गया. करीब 6 महीने पहले इस कमरे की छत का मरम्मत कार्य किया गया था जिसमें लगभग दो लाख रुपए खर्चा बताया जा रहा है.