धौलपुर: फर्जी दस्तावेज़ों पर 20 साल से शिक्षिका की नौकरी कर‌ रही महिला गिरफ्तार, विधवा कोटे से ली थी नियुक्ति

धौलपुर: पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर एवं जिला पुलिस अधीक्षक धौलपुर विकास सागवान के निर्देशन मे राजाखेड़ा थाना अधिकारी रामकिशन यादव के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग में फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज़ों के आधार पर 20 वर्षो से नौकरी कर रही महिला शिक्षिका उम्र (48 ) को मोनीदेवी को गिरफ्तार किया है.

आरोपी महिला ने यूपी के पड़ोसी जिले आगरा के गांधी स्मारक इंटर कॉलेज, जैंगारा से कक्षा 10वीं और 12वीं की अंक तालिकाएं व प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से बनवाए थे. जाचं मे सामने आया कि कूटरचित दस्तावेज़ों को उनके पति सोवरन सिंह ने तैयार कराया था. वर्ष 2001 मे पति सोवरन सिंह की मृत्यु हो जाने के बाद इन्हीं दस्तावेज़ों के आधार पर मोनीदेवी ने वर्ष 2005 में विधवा कोटे से तृतीय श्रेणी शिक्षक के पद पर नियुक्ति प्राप्त की और पिछले दो दशकों से राज्य सरकार से वेतन प्राप्त कर रही थी.

आरोपी शिक्षिका निवासी वार्ड न 21 रोहई मोहल्ला राजाखेड़ा जिला धौलपुर हाल अहीर बरोली ताजगंज आगरा यूपी रह रही थी. उक्त प्रकरण में 24 फरवरी 2025 को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी धौलपुर के आदेश एवं जिला शिक्षा अधिकारी मु. माध्यमिक प्रारंभिक के आदेश की अनुपालना मे राजाखेड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि मोनीदेवी ने फर्जी अंक तालिकाओं और प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी हासिल की है.

प्रकरण में आरोपी महिला के प्रमाण पत्रो पर अकिंत अनुक्रमाक का सत्यापन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद मेरठ से कराया गया. जिसमें वे पूर्णतः फर्जी पाये गए. इस आधार पर पुलिस ने मानो देवी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ बिभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर, जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement