धौलपुर: यूथ फोर नेशन फाउंडेशन का प्रदर्शन, राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान पर कार्रवाई की मांग

धौलपुर: जिले के बाडी कस्बे में यूथ फोर नेशन फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा शासक राणा सांगा को गद्दार बताये जाने वाले बयान को लेकर मुख्य मार्गो से होकर प्रदर्शन करते हुए बाडी उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

Advertisement

जिला अध्यक्ष देव पाराशर ने बताया समाजवादी पार्टी के राज्य सभा सांसद रामजीलाल सुमन ने 21 मार्च को राज्य सभा के दौरान 16 वी सदी के राजपूताना वीर योद्धा राणा सांगा के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उसके विरोध में आज हमने ज्ञापन दिया है. राज तोमर ने कहा राणा सांगा एक वीर योद्धा हैं जिन्होंने देश की संस्कृति के लिए अपने सीने पर 80 घाव हंसते-हंसते सह लिए.

इसे वीर योद्धा के लिए इस तरह के अपशब्द बोले जाते है तो युवा वर्ग कभी सहन नहीं करेगा इसके साथ ही सांसद की सदस्यता समाप्त करने की मांग की और चेतावनी दी. की अगर कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा. इस दौरान ज्ञापन में राज तोमर ,जतिन पचौरी ,संजू, आर्यन पाराशर, राजकुमार,यशवीर ,बिबेक आदि मौजूद रहे.

Advertisements