धौलपुर: जिले के बाडी कस्बे में यूथ फोर नेशन फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा शासक राणा सांगा को गद्दार बताये जाने वाले बयान को लेकर मुख्य मार्गो से होकर प्रदर्शन करते हुए बाडी उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
जिला अध्यक्ष देव पाराशर ने बताया समाजवादी पार्टी के राज्य सभा सांसद रामजीलाल सुमन ने 21 मार्च को राज्य सभा के दौरान 16 वी सदी के राजपूताना वीर योद्धा राणा सांगा के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उसके विरोध में आज हमने ज्ञापन दिया है. राज तोमर ने कहा राणा सांगा एक वीर योद्धा हैं जिन्होंने देश की संस्कृति के लिए अपने सीने पर 80 घाव हंसते-हंसते सह लिए.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इसे वीर योद्धा के लिए इस तरह के अपशब्द बोले जाते है तो युवा वर्ग कभी सहन नहीं करेगा इसके साथ ही सांसद की सदस्यता समाप्त करने की मांग की और चेतावनी दी. की अगर कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा. इस दौरान ज्ञापन में राज तोमर ,जतिन पचौरी ,संजू, आर्यन पाराशर, राजकुमार,यशवीर ,बिबेक आदि मौजूद रहे.