Ranbir Kapoor के लिए अगले कुछ साल बेहद धमाकेदार होने वाले हैं. इसके पीछे की वजह हैं वो प्रोजेक्ट्स, जिनसे वो जुड़े हुए हैं. साल 2023 के आखिरी महीने में उनकी एनिमल आई. इसके बाद साल 2024 में वो किसी भी पिक्चर में नजर नहीं आए. उनकी दो फिल्मों की रिलीज डेट आ चुकी है. पहली ‘लव एंड वॉर’, जिसकी शूटिंग में फिलहाल वो बिजी चल रहे हैं. वहीं दूसरी नितेश तिवारी की ‘रामायण’. इसी बीच Dhoom 4 को लेकर बड़ा अपडेट मिल गया है. फिल्म में रणबीर कपूर तो फाइनल हैं, पर शूटिंग कब शुरू होगी, ये जान लीजिए.
रणबीर कपूर इस समय संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ पर काम कर रहे हैं. फिल्म का शूट फिलहाल मुंबई में चल रहा है. उनके साथ पिक्चर में विकी कौशल और आलिया भट्ट भी काम कर रही हैं. इसी बीच इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट सामने आई. इससे पता लगा कि रणबीर कपूर ‘धूम 4’ की शूटिंग अगले साल यानी 2026 अप्रैल से शुरू कर देंगे.
रणबीर कपूर के सामने कौन बनेगा खतरा?
दरअसल रणबीर कपूर का ‘धूम 4’ में एकदम अलग लुक होने वाला है. ऐसे में उस फिल्म का शूट शुरू करने से पहले उन्हें बाकी सभी फिल्मों की शूटिंग खत्म करनी होगी, जिसमें ‘लव एंड वॉर’ और ‘रामायण’ शामिल है. हाल ही में आई रिपोर्ट से पता लगा कि फिलहाल ‘धूम 4’ के प्री-प्रोडक्शन का काम जारी है. वहींप्रोडक्शन टीम कास्ट को फाइनल करने में बिजी है. दरअसल रणबीर कपूर के अपोजिट दो एक्ट्रेस को फिल्म में लिया जाएगा. दोनों ही बतौर फीमेल लीड नजर आएंगी.
वहीं, दूसरी ओर मेकर्स रणबीर कपूर के अपोजिट साउथ फिल्म इंडस्ट्री के किसी विलेन को फाइनल करना चाहते हैं. फिलहाल यह पता नहीं लगा है कि वो किन नामों पर चर्चा कर रहे हैं. पर यह क्लियर हो गया है कि विलेन को साउथ सिनेमा से ही चुना जाएगा. कुल मिलाकर इस मामले में बॉलीवुड विलेन का पत्ता कटता नजर आ रहा है.
रणबीर कपूर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स?
यूं तो रणबीर कपूर के खाते में इस वक्त कई फिल्में हैं. रामायण दो पार्ट में रिलीज होगी, जहां पहला पार्ट दिवाली 2026 में आएगा. वहीं दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में रिलीज किया जाएगा. उधर, 20 मार्च, 2026 को उनकी ‘लव एंड वॉर’ आ रही है. इसके अलावा एक्टर ने खुद बताया था कि एनिमल के दो पार्ट और आएंगे. फिलहाल दूसरे वाले को लेकर चर्चा चल रही है. Animal Park को संदीप रेड्डी वांगा बना रहे हैं, जो इस वक्त प्रभास की ‘स्पिरिट’ को लेकर बिजी हैं. अपनी फिल्म खत्म करने के बाद ही Animal Park पर काम शुरू करेंगे.