डायल 100 की जगह अब डायल 112: सीधी में 19 अत्याधुनिक वाहनों से मिलेगी पुलिस, एंबुलेंस और फायर की सेवाएं

सीधी: जिले में नागरिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए डायल 112 सेवा शुरू की गई है. पुलिस अधीक्षक डॉ. रवींद्र वर्मा ने गुरुवार को पुलिस लाइन परिसर से 19 नए एफआरवी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये वाहन जिले के विभिन्न थाना और चौकियों में तैनात किए जाएंगे. पुलिस मुख्यालय द्वारा विशेष रूप से आवंटित किए गए ये वाहन तीन सेवाएं एक साथ देंगे. पुलिस सहायता, एंबुलेंस सेवा और अग्निशमन सेवा. इन वाहनों में आधुनिक तकनीक और उपकरण लगे हैं.

जीपीएस सिस्टम और लाइव कैमरा घटनास्थल की रियल-टाइम लोकेशन और मॉनिटरिंग करेंगे. बॉडी वार्न कैमरा पुलिस कार्रवाई में पारदर्शिता लाएगा. डैश कैमरा घटनास्थल का सटीक रिकॉर्ड रखेगा. वाहनों में फर्स्ट एड किट और स्ट्रेचर से तत्काल प्राथमिक उपचार की सुविधा मिलेगी. अग्निशमन यंत्र आपातकालीन स्थितियों में राहत पहुंचाएगा. एसपी डॉ. वर्मा ने कहा कि इन वाहनों से जिलेवासियों को तेज, सुरक्षित और भरोसेमंद आपातकालीन सहायता मिलेगी.

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, डीएसपी अमन मिश्रा, रक्षित निरीक्षक वीरेंद्र कुमरे, निरीक्षक देवेंद्र सिंह और वाहन शाखा प्रभारी उपनिरीक्षक रामनरेश साकेत सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे.

Advertisements
Advertisement