रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में डायल 112 के पुलिसकर्मी से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना अमलीडीह के जोसेफ कॉलोनी रोड की है, जहां चार युवकों ने पुलिसकर्मी को न केवल धक्का मुक्की और गाली-गलौज की, बल्कि वर्दी फाड़ते हुए डायल 112 की गाड़ी को जला देने की धमकी भी दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
शिकायतकर्ता तुलेश मनहरे ने बताया कि वे जुलाई 2023 से डायल 112 में कार्यरत हैं। 11 सितंबर को उन्हें सूचना मिली कि शराब भट्टी के पास कुछ युवक सार्वजनिक जगह पर शराब पी रहे हैं। जब पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो चारों युवक शराब के नशे में उनसे भिड़ गए और विवाद करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने मारपीट करते हुए सरकारी वाहन को जलाने की बात कही।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में अरुण कुमार चौहान (28 वर्ष), राजेश यादव उर्फ छोटू (24 वर्ष), राहुल दीवान उर्फ रामू (20 वर्ष) सभी महासमुंद जिले के निवासी हैं, जबकि चौथा आरोपी विन्द्र कुमार भगत (40 वर्ष) जशपुर का रहने वाला है। फिलहाल ये सभी आरोपी रायपुर के राजेंद्र नगर क्षेत्र में रह रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 353, 332, 294, 506, 186 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मारपीट की इस घटना के बाद पुलिस महकमे में नाराजगी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ड्यूटी के दौरान किसी भी पुलिसकर्मी से मारपीट गंभीर अपराध है और इसमें सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है बल्कि इस बात की भी ओर इशारा करती है कि शराब के नशे में अक्सर लोग किस तरह कानून की परवाह किए बिना पुलिस से भिड़ जाते हैं। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर अपनी सख्ती का संदेश दिया है।