रतनपुर में तेजी से फैल रहा डायरिया, 3 दिन में मिले 80 मरीज, 4 को किया गया CIMS रैफर

जिले के रतनपुर क्षेत्र में फिर एक बार डायरिया फैल गया है। गिरजावन और नवागांव के साथ रतनपुर से लगे आसपास गांव में लगातार उल्टी दस्त के मरीज मिल रहे हैं। तीन दिनों के भीतर 80 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं।

बता दें कि डायरिया के गंभीर मरीजों का इलाज रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर किया जा रहा है। वहीं अब तक चार मरीजों को सिम्स रिफर किया जा चुका है। शनिवार को कुल 8 नए डायरिया मरीज मिले हैं। ऐसे में अब भी रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डायरिया मरीजों से भरा हुआ है।

जांच में इनके बीमार होने की वजह दूषित पानी का सेवन करना बताया जा रहा है। ऐसे में पानी के दूषित होने की आशंका को लेकर प्रभावित क्षेत्र से पानी का सैंपल लिया जा रहा है, ताकि रिपोर्ट आने के बाद नियंत्रण कार्य तेज करते हुए पानी से हानिकारक तत्वों को निकाला जा सके।

पिछले साल 600 से ज्यादा मरीज मिले

बता दें कि हर मानसून में रतनपुर क्षेत्र में डायरिया के मरीज मिलते हैं। पिछले साल 600 से ज्यादा मरीज मिले थे। वहीं लगभग पांच मरीजों की मौत भी हुई थी। इस बार भी मानसून शुरू होते ही डायरिया मरीज मिल रहे हैं, अब तक तो 80 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं। ये सिलसिला कब रूकेगा, यह अधिकारी भी नहीं बता पा रहे हैं।

लगातार मिल रहे मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सर्वे भी कराया जा रहा है और जरुरी दवाओं का वितरण किया जा रहा है। सर्वे के माध्यम से ही शनिवार को 8 मरीज मिले हैं। जिनका इलाज किया जा रहा है। साथ ही लोगों को साफ पानी पीने के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही पानी साफ करने के लिए क्लोरिन टेबलेट का भी वितरण किया जा रहा है। साथ ही यह भी सलाह दी जा रही है कि यदि उल्टी, दस्त की शुरूआत हो रही है तो इसे गंभीरता से लिया जाए और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर अपना उपचार कराए।

शहरी क्षेत्र में मिल रहे मरीज, अस्पताल में आने लगे मामले

सिम्स और जिला अस्पताल में उल्टी, दस्त के मामले सामने आने लगे हैं। इसे डायरिया से जोड़कर देखा जा रहा है। जांच में भी डॉक्टरों ने पुष्टि कर रहे है कि दूषित पानी के सेवन से लोग डायरिया से पीड़ित हो रहे हैं। मालूम हो हर साल वर्षा ऋतु की शुरूआत में उल्टी, दस्त के मरीज बढ़ते है। ध्यान नहीं देने के दशा में इसके मामले बढ़ने की आशंका भी अधिक रहती है।

लोगों को किया जा रहा अलर्ट

डायरिया को लेकर शहरी के साथ ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को अलर्ट किया जा रहा है। जरुरत पड़ने पर शिविर लगाकर मरीज खोजने का भी काम किया जा रहा है। स्वासथ्य विभाग ने मैदानी स्वास्थ्य अमले को अलर्ट मोड में रखा है, ताकि कही से भी उल्टी, दस्त की सूचना मिले तो तत्काल मौके पर पहुंच कर जांच करे। यदि मरीज बढ़ रहे है तो तत्काल सुचना देकर नियंत्रण कार्य तेज किया जा सके। वहीं ग्रामीणों को अलर्ट किया गया है और पानी उबालकर पीने की सलाह दी गई है,

Advertisements
Advertisement