Vayam Bharat

डायरिया ने ली एक ही परिवार के 3 लोगों की जान? प्रेग्नेंट महिला और गर्भ में पल रहे शिशु की भी मौत

अनूपपुर: जिले के बैगा जनजातीय क्षेत्रों में डायरिया की वजह से हो रही मौतें अब चिंता का सबब बनती जा रही हैं. ग्राम महोरा, कालाडाही, आमटोला, गढ़ीददार, चौरादादर, चारकुमार जैसे गांवों में पहले भी डायरिया से मौतें हुईं थी. वहीं इस वर्ष ग्राम सालार गोंडी में एक ही परिवार की गर्भवती महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं बचे अन्य 4 लोग डायरिया से ग्रसित है. जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

सालार गोंदी गांव में डायरिया का प्रकोप

अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ के करपा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले ग्राम सालार गोंडी में डायरिया का प्रकोप तबाही मचा रहा है. बीते दिन दो दिनों में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें मां, बेटा, बहु और पेट में पल रहा 8 माह का शिशु शामिल है, जो इस दुनिया में आने से पहले ही चल बसा.

प्रशासन पर लापरवाही के आरोप

बैगा जनजाति निवास वाले स्थानों में ना तो शुद्ध पेयजल की व्यवस्था है और ना ही इन्हें सुगमता से इलाज मुहैया होता है. यही वजह है कि प्रति वर्ष 50 से अधिक जाने डायरिया, मलेरिया व हैजा जैसी बीमारियों से चली जाती हैं. स्वास्थ्य विभाग तो अपना पल्ला झाड़ा लेता है, लेकिन पीड़ित परिवार सदमे से कभी उभर नहीं पाता. यहां लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. जब इस पूरे मामले को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने पीड़ित परिवार के लोगों से बात की तो उन्होंने कहा, ” मरने वालों को उल्टी दस्त की समस्या हो रही थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग अपना पल्ला झाड़ा रहा है.”

Advertisements