उपहार नहीं पसंद आया, रिश्ता टूटा – फिर हुआ हमला, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ केस

बरेली : मीरगंज में एक सगाई टूटने के बाद उपहार वापसी को लेकर हुए विवाद का मामला सामने आया है कोर्ट के आदेश पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

थाना मीरगंज के ग्राम चुरई दलपतपुर निवासी इस्लाम मोहम्मद ने अपने बेटे इरफान की सगाई रामपुर जिले के मिलक थाना क्षेत्र के सिंगरा गांव निवासी सईद अहमद की बेटी खुशनुमा से तय की थी. पांच जनवरी 2025 को सिंगरा गांव में सगाई की रस्म हुई इस दौरान लड़के के परिवार ने सोने चांदी के जेवर ,कपड़े और नगद उपहार दिए.

सगाई की रात ही खुशनुमा ने इरफान को फोन पर उपहार को घटिया बताते हुए शादी करने से मना कर दिया. अगली सुबह सईद अहमद अपने बेटे और रिश्तेदारों के साथ इस्लाम मोहम्मद के घर पहुंचे जहां उपहार वापसी को लेकर दोनों पक्ष में विवाद हुआ आरोप है कि इस दौरान इरफान और उसकी मां परवीन के साथ मारपीट की गई उनके गहने छीन लिए गए और जान से मारने की धमकी दी गई.

पीड़ित ने मामले की शिकायत मीरगंज थाने में की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके बाद पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी सूचना दी उधर से भी कोई सुनवाई न होने पर इस्लाम मोहम्मद ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जेएम प्रथम बरेली की अदालत के आदेश पर सईद अहमद समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

Advertisements