Vayam Bharat

क्या PM मोदी पर बोलते हुए ओवैसी ने लांघ दी सीमा? चुनावी बॉन्ड पर भी पूछा सवाल

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि PM मोदी संविधान बदलना चाहते हैं, ताकि आरक्षण को खत्म किया जा सके.

Advertisement

ANI से बातचीत में ओवैसी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री हैदराबाद में दूल्हे भाई (जीजा) का नाम लिए हैं और दो पार्टियां मिलाकर मुझे जिता रहे हैं. हम 40 साल से BJP को हरा रहे हैं. 2014 और 2019 में पीएम मोदी आए ,लेकिन यहां AIMIM जीती. 2018 और 2023 के विधानसभा में भी पीएम मोदी यहां और मजलिस जीती. पीएम मोदी और अमित शाह जब तक मजलिस का नाम नहीं लेते उनका पेट दर्द खत्म नहीं होता.’

https://twitter.com/ANI/status/1788374100223599012?t=dTqDLPO9Cnk_sj0YHa59SQ&s=19

उन्होंने कहा, ‘मैं पीएम से पूछना चाहता हूं कि पीएम केयर फंड का पैसा कहां है? चुनावी बॉन्ड का पैसा किस बैंक में है?…बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है. आपने नौजवानों को रोजगार नहीं दे रहे और बेरोजगारी उनका मुकद्दर बना दिया है.

AIMIM चीफ ने कहा कि PM मोदी संविधान बदलना चाहते हैं, ताकि वह आरक्षण खत्म कर सकें. वह कहते हैं कि हम घुसपैठिए हैं और हमारी बेटियां कितनों बच्चों को जन्म देती है. यह गलत है. क्या कोई मुस्लिम एक हिंदू महिला का ‘मंगलसूत्र’ छीन लेगा? प्रधानमंत्री हताश हो चुके हैं.

बता दें कि उनका यह बयान पीएम मोदी के तेलंगाना दौरे के बाद आया है. प्रधानमंत्री बुधवार को सूबे में प्रचार करीमनगर में प्रचार के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया विपक्षी दलों पर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि जनता के आशीर्वाद से BJP और NDA तेजी से जीत की ओर बढ़ रही है.

Advertisements