शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच में 336 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के चलते भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. लीड्स में पहला टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम ने जो जबरदस्त वापसी की है, उसके असली नायक कप्तान शुभमन गिल रहे.
शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट मैच में भारत की दोनों पारियों में शतक जड़कर रिकॉर्ड बुक को तहस-नहस कर दिया. पहली पारी में शुभमन गिल ने 30 चौके और तीन छक्के की मदद से 269 रन बनाए, जो उनका बेस्ट टेस्ट स्कोर रहा. दूसरी पारी में उनके बल्ले से 161 रन निकले. यानी इस मैच में शुभमन का कुल स्कोर 430 रन रहा, जो एक टेस्ट में किसी भारतीय बल्लेबाज के लिए सर्वाधिक है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
शुभमन इस वजह से विवादों में…
शुभमन गिल का प्रदर्शन मैदान पर काफी शानदार रहा, लेकिन इसी बीच वो विवादों में फंसते दिख रहे हैं. जब शुभमन गिल भारतीय टीम की दूसरी पारी घोषित करने के लिए ड्रेसिंग रूम से बाहर आए थे तो उन्होंने वो ब्लैक कलर की नाइकी बनियान पहन रखी थी. इसे भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के नियमों का उल्लंघन माना जा रहा है.
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम का आधिकारिक किट स्पॉन्सर एडिडास (Adidas) है और उसका BCCI के साथ करार मार्च 2028 तक है. इस समझौते के अनुसार, भारत की मेन्स टीम, वूमेन्स टीम और सभी आयु वर्ग की क्रिकेट किटें एडिडास की ओर स्पॉन्सर की जाएगी. ऐसे में शुभमन गिल का दूसरी कंपनी के लोगो वाली किट पहनना इस करार के उल्लंघन के दायरे में आ सकता है.
…जब गांगुली ने किया था नियमों का उल्लंघन
शुभमन गिल की तस्वीरें और वीडियो जैसे ही वायरल हुए, लोगों ने इस पर सवाल उठाने शुरू कर दिए. कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी, तो कुछ ने इसे बीसीसीआई के व्यावसायिक नियमों का उल्लंघन माना. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बीसीसीआई गिल के खिलाफ कोई कार्रवाई करेगा या नहीं.
साल 2006-07 में सौरव गांगुली को प्यूमा का हेडबैंड पहनने के लिए दंडित किया गया था क्योंकि उस समय नाइकी किट प्रायोजक था. उस घटना के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को यह निर्देश जारी किया था कि वे ऐसे पहनावों से दूर रहें, जो नियमों के उल्लंघन के दायरे में आता हो.