Vayam Bharat

छत से कूद बैल ने कर लिया सुसाइड? यूजर्स बोले कयामत आने वाली है, सामने आया खौफनाक वीडियो

Trending Video: सुसाइड एक ऐसा कदम है जो बेहद ही निंदनीय और दयनीय होता है. कोई भी शख्स सुसाइड करने पहले किस दौर से गुजरता है यह सिर्फ वही जानता है. लेकिन आपने आजतक केवल किसी शख्स को ही सुसाइड करते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी जानवर के सुसाइड की खबर पढ़ी या सुनी? जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बैल घर की छत से छलांग लगाकर सुसाइड करते हुए दिखाई दे रहा है. नीचे खड़ी पब्लिक जोर जोर से चीख चिल्ला रही है, इसके बाद बैल छत से नीचे कूद जाता है.

Advertisement

छत से कूद कर बैल ने किया सुसाइड?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक नंदी यानी की बैल एक तीन मंजिला घर की छत पर खड़ा है, नीचे काफी सारे लोग जमा हैं जो चीख चिल्ला रहे हैं. बैल धीरे धीरे छत के किनारे पर आता है और वहां आकर खड़ा हो जाता है, मानों नीचे कूदने के लिए साहस जुटा रहा हो. थोड़ी देर ही गुजरती है कि बैल छत से नीचे कूदने का फैसला कर लेता है और लगा देता है छत से छलांग. इस दौरान वहां नीचे जेसीबी भी खड़ी हुई है, लेकिन कोई भी बैल को नीचे कूदने से नहीं रोक पाता.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sidharth Kashyap (@sidharth568786)

गिरने के बाद वापस उठ नहीं पाया बैल!

घटना एक ग्रामीण क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां बैल मकान की छत पर किसी तरह चढ़ गया. हालांकि, वापस उतरने का रास्ता न मिलने पर वह घबराकर हो सकता है छत से कूद गया हो. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बैल छत के किनारे खड़ा है, और नीचे खड़े लोग उसे शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन बैल घबराहट में छत से कूद जाता है. सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक बैल जैसे ही छत से गिरा वो फिर उठ नहीं पाया.

Advertisements