Vayam Bharat

युवक ने किया कुछ ऐसा?, युवक की हो गई मौत!, सदमें में परिजन

जांजगीर-चाम्पा : जांजगीर के जिला अस्पताल में जहर सेवन से साधराम चंद्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मामले में शव का पंचनामा कार्रवाई कर शव को परिजन को सौंप दिया है. युवक ने किस वजह से जहर का सेवन किया है, इसका अभी पता नहीं चल सका है. पुलिस द्वारा परिजन से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

दरअसल, सक्ती जिले के जैजैपुर क्षेत्र के तुषार गांव के पिलक चंद्रा का बेटा साधराम चंद्रा ने 14 दिसंबर को घर में  जहर का सेवन कर लिया था, जिसके बाद उसे जैजैपुर अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर युवक को जिला अस्पताल जांजगीर रेफर किया गया था.

फिर परिजन के द्वारा युवक को जिला ले जाया गया, जहां डॉक्टर के द्वारा युवक साधराम चंद्रा का इलाज किया जा रहा था. इस दौरान साधराम चंद्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई है. युवक के मौत के बाद परिजन सदमें में हैं, इधर युवक ने जहर सेवन क्यों किया है, उसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.

फिलहाल, पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की है और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. वहीं पुलिस के द्वारा मृतक के परिजन से घटना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और पुलिस के द्वारा आगे की जांच की जा रही है. जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

Advertisements