Vayam Bharat

‘दीदी ने भेजा है…’ RG Kar अस्पताल में सीएम के नाम की धौंस दिखाता दिखा शख्स, पुराना वीडियो वायरल

आरजी अस्पताल के वायरल हो रहे एक वीडियो में एक शख्स धमकी भरे अंदाज में ‘आप CM दीदी को कॉल कर सकते हैं’ कहते हुए नजर आ रहा है. यह वीडियो आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का है, जहां अफसर अली खान नाम का एक अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड कैमरे में यह कहता हुआ पकड़ा गया. इस वीडियो में खान, जो कि वहां एक बाउंसर के रूप में काम करता है, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम लेते हुए दिख रहा है. साथ ही वह यह बताता हुआ भी नजर आ रहा है कि उसे ‘दीदी’ ने भेजा है.

Advertisement

यह वीडियो जो कि करीब एक साल पुराना है, अब फिर से एक बार सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो ने आरजी कर अस्पताल में व्याप्त समस्याओं को उजागर किया है, जहां 9 अगस्त को एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या की घटना ने देशभर में आक्रोश पैदा कर दिया था.

वीडियो में देखा जा सकता है कि पूर्व प्रिंसिपल मानस कुमार बंद्योपाध्याय और अन्य वरिष्ठ अधिकारी खान से पूछताछ कर रहे हैं. खान से पूछा जा रहा है कि वह नियमित रूप से काम पर क्यों नहीं आता और सुरक्षा गार्ड की वर्दी क्यों नहीं पहनता? जवाब में अली खान कहता है कि उसे ‘CM दीदी’ ने भेजा है और उसकी वर्दी या ड्यूटी के बारे में सवाल पूछने का कोई अधिकार नहीं है.

बताया जा रहा है कि अफसर अली खान कोलकाता के बेलगछिया इलाके का निवासी और स्थानीय दबंग है. वह आरजी कर अस्पताल में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी के तौर पर काम कर रहा था. सूत्रों का कहना है कि खान को कोलकाता नगर निगम में एक शक्तिशाली पद पर बैठे टीएमसी नेता का करीबी माना जाता है.

इस घटना के बाद तत्कालीन प्रिंसिपल ने उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की और उसे अस्पताल से हटा दिया. लेकिन कुछ महीनों बाद जब डॉ. मानस बिस्वास की जगह डॉ. संदीप घोष को नियुक्त किया गया, तो अफसर अली खान को किसी किसी की सिफारिश के बाद फिर से उसकी पिछली ड्यूटी पर बहाल कर दिया गया. हालांकि, खान अब आरजी कर अस्पताल में नहीं है.

अली खान की पहचान कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक और कॉलेज के पूर्व प्रमुख संदीप घोष के करीबी माना जाता हैं. इस घटना के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या अफसर अली खान का अस्पताल परिसर में होना डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए था या उन्हें धमकाने के लिए?

वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल के अधिकारियों ने कहा है कि अली खान ने अस्पताल से जुड़ी कई गलत गतिविधियों में भी हिस्सा लिया था. इसमें बायोमेडिकल वेस्ट को बांग्लादेशी नागरिक को अवैध रूप से बेचना भी शामिल है.

इस वीडियो के सामने आने के बाद अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था और अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं. खासकर, उस समय जब एक महिला डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध ने पूरे देश को झकझोर दिया है और इसे लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है.

Advertisements