‘ब्रेकफास्ट भी नहीं करने दिया, बेडरूम से सीधे ले गए…’, गिरफ्तारी के तरीके पर अल्लू अर्जुन ने उठाए सवाल

फिल्म ‘पुष्पा 2’ के स्टार अल्लू अर्जुन बड़ी मुश्किल में फंसे हुए हैं. उन्हें हैदराबाद पुलिस ने संध्या थिएटर में भगदड़ की वजह से महिला की जान जाने के केस में गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस उन्हें हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले गई है. इस बीच बताया जा रहा है कि पुलिस ने जिस तरह अल्लू अर्जुन को उनके घर से गिरफ्तार किया, इसपर एक्टर ने आपत्ति जताई है.

Advertisement

अल्लू अर्जुन ने जताई आपत्ति

सूत्रों के मुताबिक, अल्लू अर्जुन ने अपनी गिरफ्तारी के तरीके पर आपत्ति जताई है. एक्टर ने दावा किया है कि पुलिस ने उन्हें अपना नाश्ता खत्म नहीं करने दिया. एक्टर का कहना ये भी है कि पुलिस ने उन्हें सीधा उनके बेडरूम से उठाया लिया था. उन्हें अपने कपड़े तक बदलने का मौका नहीं दिया गया. हालांकि एक वीड‍ियो सामने आया है ज‍िसमें एक्टर लिफ्ट में जाते दिख रहे हैं. जहां पहले अल्लू ने प्लेन टी-शर्ट पहनी थी, बाद में वो हुडी पहने बाहर आए. ज‍िस पर ल‍िखा था- फ्लावर नहीं फायर है.

वायरल हो रहा एक्टर का वीडियो

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उन्हें लोगों से घिरा देखा जा सकता है. अल्लू अर्जुन ने इस वीडियो में व्हाइट टी-शर्ट पहनी हुई है. इस टी-शर्ट पर हिंदी में लिखा है- फ्लावर नहीं, फायर है मैं. वीडियो में एक्टर को चाय पीते हुए भी देखा जा सकता है. उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी परेशान होती नजर आ रही हैं. ऐसे में अल्लू अर्जुन पत्नी को समझा रहे हैं. अपनी चाय खत्म करने के बाद एक्टर पुलिस के साथ उनकी गाड़ी में रवाना हुए. पुलिस ने अल्लू अर्जुन के बॉडीगार्ड संतोष को भी गिरफ्तार किया है.

अल्लू पर लगी हैं ये धाराएं

एक्टर को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उन्हें हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले गई है. मामले को लेकर एक्टर से यहां पूछताछ की जाएगी. एक्टर के ससुर भी यहां पहुंच गए हैं. पुलिस अल्लू अर्जुन का मेडिकल टेस्ट के लिए भी लेकर गई है. इस मामले में शिकायत के आधार पर एक्टर अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

क्या है मामला?

हैदराबाद के संध्या थिएटर से 4 दिसंबर की शाम फिल्म ‘पुष्पा 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. कहा गया था कि अल्लू अर्जुन यहां अपनी फिल्म को देखने के लिए आएंगे. ऐसे में अपने फेवरेट सितारे को देखने के लिए ढेरों फैंस की भीड़ थिएटर के बाहर पहुंच गई. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज तक करना पड़ा. इसी भीड़ से मिलने अल्लू अर्जुन अंत में पहुंचे. एक्टर को देखने के लोग भागे और भगदड़ मच गई. हैदराबाद से इस मौके की कई वीडियो भी सामने आई थीं, जिनमें ढेरों लोगों की भीड़ को अल्लू की गाड़ी के चारों तरफ जमा हुए देखा जा सकता था.

इसी भीड़ में एक बच्चा बेहोश हो गया था, तो वहीं 35 साल की एक महिला की मौत हो गई थी. महिला अपने परिवार के साथ ‘पुष्पा 2’ देखने पहुंची थी. हादसे के कुछ दिन बाद अल्लू अर्जुन ने वीडियो शेयर की थी. साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले पर अपना रिएक्शन भी दिया था. अल्लू अर्जुन ने कहा था, ‘संध्या थिएटर में जो हादसा हुआ जो नहीं होना चाहिए था. मैं संध्या थिएटर गया था. मैं पूरे सिनेमा को देख भी नहीं पाया, क्योंकि उसी समय मुझे मेरे मैनेजर ने कहा कि भीड़ बहुत है, हमें यहां से निकलना चाहिए.’

उन्होंने आगे कहा था, ‘फिर पूरे मामले की जानकारी मुझे अगले दिन सुबह में दी गई. मैं शॉक्ड था. जब मुझे पता लगा कि वहां ये सब हो गया है तो मैं ब्लैंक आउट हो गया था. सुकुमार सर भी इस पूरे मामले से काफी परेशान हैं. हम परिवार के सपोर्ट में खड़े हैं. परिवार को हम लोगों ने 25 लाख रुपये दिए हैं. उन्हें कुछ समय दिया है, जिससे वो इस दर्द से बाहर आ सकें. मैं बाद में किसी दिन जाकर पूरे परिवार से मिलूंगा. हम हमेशा परिवार के साथ रहेंगे और उनका सपोर्ट करेंगे.’

Advertisements