डीडवाना-डीडवाना: पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी को दबोचा, जानिए पूरा मामला…

डीडवाना-कुचामन: जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन ऋण की किश्तें हड़पने और फर्जी दस्तावेज तैयार कर वाहन को खुर्द-बुर्द करने वाले आरोपी मुकेश मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने यह कार्रवाई उच्च अधिकारियों के निर्देशन और विशेष टीम की तत्परता से अंजाम दी. आरोपी मुकेश ने वाहन पर ऋण लिया था, लेकिन किश्तें जमा नहीं कीं और फर्जी दस्तावेज तैयार कर वाहन को खुर्द-बुर्द कर दिया.

5 अगस्त 2023 को पीड़ित की रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 284/2023 दर्ज हुआ. अनुसंधान के दौरान रिकॉर्ड जुटाया गया और आरोपी की तलाश कर उसे हिरासत में लिया गया. पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश पुत्र मनाराम, जाति मेघवाल, उम्र 36 वर्ष, निवासी निम्बा का बास, थाना मौलासर है.

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा और वृताधिकारी धरम पूनियां के निर्देशन में की गई. इसमें थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक अयुब खां, कांस्टेबल कौशल कानि 2097 और कांस्टेबल नेमाराम कानि 1390 शामिल रहे.

Advertisements
Advertisement