Left Banner
Right Banner

डीडवाना: इस्लामा बानो ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म, मां और नवजात पूरी तरह स्वस्थ

डीडवाना: शहर में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है. मावा निवासी इस्लामा बानो ने ढाका हॉस्पिटल में सामान्य प्रसव के दौरान दो बेटियों और एक बेटे को जन्म दिया. प्रसव के बाद मां और तीनों नवजात पूरी तरह स्वस्थ हैं.

जानकारी के अनुसार, इस्लामा बानो चेकअप के लिए ढाका हॉस्पिटल पहुंची थीं. डॉक्टरों ने सोनोग्राफी जांच की, जिसमें गर्भ में तीन बच्चों की पुष्टि हुई. प्रसव से पहले महिला का ब्लड प्रेशर बढ़ने लगा था. डॉक्टरों ने फौरन इलाज कर स्थिति को सामान्य किया. इसके बाद चिकित्सकीय देखरेख में महिला ने सामान्य प्रसव के जरिए तीनों बच्चों को जन्म दिया.

वर्तमान में तीनों बच्चे और मां स्वस्थ हैं. परिजनों ने अस्पताल की मेडिकल टीम का आभार व्यक्त किया.

Advertisements
Advertisement