डीडवाना-कुचामन: जिले के मारोठ थाना क्षेत्र में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक और सफलता हासिल की है. पुलिस ने सोमवार को मुख्य आरोपी सुरेन्द्र मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही एक और नाबालिग आरोपित को निरुद्ध किया गया है. पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचन्द खारिया व वृत्ताधिकारी अरविन्द विश्नोई की देखरेख में की गई इस कार्रवाई से अब तक कुल छह आरोपियों की गिरफ्तारी और तीन नाबालिगों की निरुद्धी हो चुकी है.
पांच आरोपी हो चुके हैं पहले ही गिरफ्तार
इससे पहले पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों रेखाराम, सुरेश गुर्जर, मुकेश गुर्जर, कमलेश उर्फ कमल और मनोज कुमार को गिरफ्तार किया था. वहीं दो नाबालिग आरोपितों को भी निरुद्ध किया गया था.
27 अगस्त को हुआ था मामला दर्ज
पीड़िता ने 27 अगस्त 2025 को मारोठ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया, वीडियो बनाए और उन्हें वायरल करने की धमकी दी. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि धमकाकर लंबे समय से उसका यौन शोषण किया जा रहा था और रुपये भी ऐंठे गए. इसी आधार पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया.
जांच और सबूत इकट्ठा
जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थलों का निरीक्षण किया, मोबाइल फोरेंसिक यूनिट से सबूत जुटाए, पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया और मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज करवाए. गवाहों के बयान भी अनुसंधान का हिस्सा बने.
पुलिस टीम की मेहनत
इस मामले की कार्रवाई में मारोठ थानाधिकारी बद्रीप्रसाद, और कार्मिक चेतराम, विनोद कुमार, कैलाश चन्द और रूपाराम की टीम ने फील्ड इंटेलिजेंस और आसूचना संकलन के जरिए सफलता हासिल की.
पुलिस का सख्त रुख
जांच अधिकारी अरविंद विश्नोई ने कहा कि इस जघन्य अपराध में शामिल किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा. सभी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा.