डीडवाना-कुचामन: कुचामन सिटी नगर परिषद के वार्ड-32 के पार्षद सुरेश सिखवाल ने शुक्रवार को कुचामन नगर परिषद के सभापति का पदभार संभाल लिया. लेकिन इससे पहले उन्होंने अपनी निष्ठा और संस्कारों का परिचय देते हुए पूर्व विधायक और दिग्गज किसान नेता स्वर्गीय रामेश्वर लाल चौधरी के स्मारक पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. यह क्षण उपस्थित सभी समर्थकों के लिए भावुक कर देने वाला था.
किसान नेता की विरासत को किया नमन
सिखवाल ने कहा कि स्वर्गीय चौधरी ने अपना संपूर्ण जीवन वंचित, शोषित और जरूरतमंदों के हक़ के लिए संघर्ष करते हुए बिताया. वे किसानों और आमजन के सच्चे हितैषी थे और राजनीति में हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि “स्व. चौधरी जी ने जो आदर्श राजनीति की नींव रखी, उन्हीं पदचिन्हों पर चलकर मैं भी अपनी जिम्मेदारी निभाने का प्रयास करूंगा.
गौरतलब है कि वर्तमान में स्थानीय विधायक एवं प्रदेश सरकार में राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी, उन्हीं के पुत्र हैं और अपने पिता की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हमेशा आमजन हितों को प्राथमिकता देते हैं.
मंत्री विजय सिंह के आशीर्वाद का जताया आभार
सभापति पदभार ग्रहण करने के बाद सुरेश सिखवाल ने कहा कि यह जिम्मेदारी उन्हें स्थानीय विधायक और राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से मिली है. सिखवाल को मंत्री चौधरी का करीबी और विश्वासपात्र माना जाता है. उन्होंने कहा कि मंत्री विजय सिंह का सहयोग और मार्गदर्शन ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है और वे उनके नेतृत्व में शहर के विकास को नई गति देंगे.
बैंडबाजे और जुलूस के साथ परिषद पहुँचे
श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सुरेश सिखवाल भाजपा कार्यालय पहुँचे, जहाँ से कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ बैंडबाजे की गूंज और उत्साहपूर्ण जुलूस के रूप में नगर परिषद पहुँचे.
इस दौरान भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में शहरवासी उनके साथ शामिल हुए. परिषद परिसर तालियों और नारों से गूंज उठा.
आयुक्त देवीलाल ने दिलाया पदभार
नगर परिषद पहुंचने पर आयुक्त देवीलाल ने औपचारिक रूप से सुरेश सिखवाल को सभापति का पदभार ग्रहण कराया. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनीता रांदड़, भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष राधेश्याम गट्टाणी, गोरूराम, सुरेश बंसल, विजय सिंह पलाड़ा, कमल दादा पहाड़िया,
पार्षद अयूब शेख, गोविंद कुमावत, बरखा रानी, अनंत तिवाड़ी, एडवोकेट राजेश कुमावत, श्याम सुंदर मंत्री सहित भाजपा पदाधिकारी, पार्षदगण और शहरवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे. सुरेश सिखवाल ने कहाकि वे भाजपा के भीष्म पितामह स्वर्गीय हरीश कुमावत के पदचिन्हों पर चलने का प्रयास करेंगे और हमेशा आमजन की समस्या के समाधान को प्राथमिकता देंगे .
विकास की नई राह की उम्मीद
सिखवाल ने भरोसा दिलाया कि उनकी प्राथमिकता शहर की सफाई व्यवस्था और रुके हुए विकास कार्यों को गति देना रहेगा. उन्होंने कहा कि जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए वे पूरी मेहनत करेंगे.