डीडवाना-कुचामन जिले के चितावा थाने में दहेज मृत्यु के एक गंभीर मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. चितावा थाना क्षेत्र के लालास गांव निवासी आरोपी ससुर गोपालराम को गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे पहले मृतका के पति सुभाष को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा था.
घटना 21 अगस्त 2025 की है, जब मृतका का शव संदिग्ध परिस्थितियों में ससुराल के बाजरे के खेत में मिला. मृतका के भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बहन का विवाह 17 जनवरी 2019 को सुभाष से हुआ था. विवाह के बाद से ही पति सुभाष, ससुर गोपालराम, सास संतोष देवी, जेठानी सरिता और अन्य परिजनों ने 5 लाख रुपये नकद और एक फोर व्हीलर की मांग को लेकर बहन को लगातार प्रताड़ित किया. पति सुभाष नौकरी की धौंस दिखाकर दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट करता, गाली-गलौज करता और जान से मारने के साथ दूसरी शादी की धमकी देता था.
20 अगस्त की रात करीब 1 बजे मृतका की मौत की खबर परिजनों तक पहुंची. भाई जब ससुराल पहुंचा तो उसने अपनी बहन को खेत में मृत पाया. रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि बहन की दहेज के लिए हत्या कर फांसी लगाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका का फर्द सुरतहाल व पंचनामा बनाया और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया. घटनास्थल का निरीक्षण मोबाइल फोरेंसिक यूनिट से कराया गया। मृतका और आरोपियों के मोबाइल नंबरों की सीडीआर व डाटा रिकवरी के लिए एफएसएल भेजा गया. विसरा रिपोर्ट भी जांच के लिए भिजवाई गई. अनुसंधान के दौरान आरोपी सुभाष के खिलाफ धारा 80 (2) बीएनएस के तहत अपराध प्रमाणित पाकर उसे पूर्व में गिरफ्तार किया गया था. अब अनुसंधान में गोपालराम के खिलाफ धारा 85, 80(2) और 238 बीएनएस के तहत अपराध प्रमाणित होने पर उसे भी गिरफ्तार किया गया.
इस कार्रवाई में चितावा थाना के उप निरीक्षक रतिराम, हेड कांस्टेबल पुखराज, कांस्टेबल श्रीपाल और कांस्टेबल रमेश कुमार शामिल रहे.