डीडवाना-कुचामन: पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के प्रकरण में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी सागर कुमावत को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुलिस टीम ने मध्यप्रदेश के शहडोल से डिटेन कर हिरासत में लिया.
पुलिस अधीक्षक डीडवाना-कुचामन ऋचा तोमर (आईपीएस) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन शहर नेमीचंद खारिया (आरपीएस) के सुपरविजन और वृत्ताधिकारी कुचामन शहर अरविन्द विश्नोई (आरपीएस) के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई.
घटना का विवरण
13 मई 2025 को पीड़िता के पिता ने पुलिस थाना कुचामन शहर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी सागर कुमावत ने उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर घर में ले जाकर दुष्कर्म किया. इस पर थाना कुचामन शहर में प्रकरण संख्या 193/2025, धारा 65 (2) बीएनएस व धारा 5 (m)/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.
अनुसंधान के दौरान पीड़िता और गवाहों से बयान दर्ज किए गए. घटनास्थल का निरीक्षण मोबाइल फॉरेंसिक यूनिट से कराया गया तथा पीड़िता का मेडिकल मुआयना मेडिकल बोर्ड से करवाया गया. न्यायालय में पीड़िता के बयान भी लेखबद्ध करवाए गए. बेहतर सामंजस्य, फील्ड इंटेलीजेंस और सूचना संकलन के आधार पर आरोपी की लोकेशन का पता लगाया गया और उसे शहडोल (मध्यप्रदेश) से डिटेन कर लाया गया. जांच में जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया.
कार्रवाई में कुचामन शहर थाना के हैड कांस्टेबल किशनलाल और कांस्टेबल बजरंगलाल शामिल रहे.