डीडवाना – कुचामन : मौलासर पुलिस की बड़ी कामयाबी, साइबर गैंग का मुख्य सरगना दिनेश रणवा गिरफ्तार

डीडवाना- कुचामन: जिले की साइबर सेल और मौलासर पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने फरार चल रहे सिंडिकेट साइबर गैंग के सरगना दिनेश रणवा को आखिरकार दबोच लिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ में और भी बड़े खुलासों की संभावना है.

पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के पर्यवेक्षण और वृताधिकारी धरम पूनिया के नेतृत्व में साइबर सेल डीडवाना, मौलासर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी दिनेश उर्फ धनेश रणवा को गिरफ्तार किया। आरोपी मौलासर थाना क्षेत्र के पीपला का बास गांव का निवासी है.

पहले सामने आई थी यह बड़ी कार्रवाई

इससे पहले 24 अगस्त को पुलिस ने मौलासर थाना क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो कार में बैठे सात साइबर ठगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था, जबकि उनका सरगना दिनेश रणवा मौके से फरार हो गया था, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शिवपाल सिंह और जितेन्द्र सिंह (निवासी पीपला का बास), विकास कुमार (कुकनवाली, चितावा), रामदेवाराम (कुकनवाली, कुचामन सिटी), मुकेश और कमल (उदयपुरा, कुचामन सिटी) तथा आदिल उर्फ मोनू (आथूना दरवाजा, कुचामन सिटी) शामिल थे.
उस समय पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 21 एटीएम कार्ड, 22 सिम कार्ड, 10 मोबाइल फोन, एक डांगल, 4 चेकबुक, 9 पासबुक, ₹34,000 नकद, एक स्कॉर्पियो कार और एक पिस्टल मय मैग्जीन व 12 जिंदा कारतूस बरामद किए थे। जांच में इस गिरोह से 5 करोड़ रुपये से अधिक की साइबर ठगी के लेन-देन का खुलासा हुआ था. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में कुचामन से साहिल को भी गिरफ्तार किया था.अब मामले में आठवीं गिरफ्तारी हुई है.

गिरोह का modus operandi

आरोपियों का गिरोह आमजन को कमीशन और लालच देकर उनके बैंक खाते, एटीएम कार्ड, पासबुक और खातों से जुड़े सिम कार्ड अपने कब्जे में ले लेता था. इसके बाद ठगी की राशि इन खातों में डलवाकर ई-मित्र, एटीएम और चेक के जरिए निकालकर सरगना तक पहुंचाई जाती थी. आरोपियों को इस काम के बदले कमीशन मिलता था. गैंग डिजिटल अरेस्ट, फर्जी लिंक और नौकरी का लालच देकर लोगों से ठगी करता था.

इस पुलिस टीम की रही अहम भूमिका

इस कार्रवाई में मौलासर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह, डीएसटी प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश मीणा, साइबर सैल प्रभारी हेड कांस्टेबल प्रेमप्रकाश, हेड कांस्टेबल शम्भु सिंह, कांस्टेबल आत्माराम, रवि बारूपाल, तुलसीराम, महिला कांस्टेबल निशा कंवर, कांस्टेबल रमेश सारण, राहुल, हंसराज, रिछपाल, धनेश कुमार, गोपीकृष्ण सहित साइबर सैल और मौलासर थाना पुलिस के जवान शामिल रहे.

जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर की अपील

एसपी ऋचा तोमर ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी के आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति बार-बार अलग-अलग खातों से लेन-देन करता हो, कई एटीएम कार्ड या सिम कार्ड रखता हो, अथवा आपके अकाउंट का दुरुपयोग किया गया हो, तो तुरंत जिला साइबर हेल्पलाइन नंबर 8000372519 पर सूचना दें. आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

Advertisements
Advertisement